हाइलाइट्सबाराबंकी जिले में रात 2 बजे अचानक एक कच्चा मकान भर-भराकर गिर गयामलबे में दबाकर दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गएबाराबंकी. राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में रात 2 बजे अचानक एक कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया. मकान के मलबे में दबाकर दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में मकान के मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला. जब तक मलबा हटाया जाता तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं मलबे से निकाले गए घायल बुजुर्ग दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बुजुर्ग व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

हादसा बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के किरसिया गांव का है. इस गांव के रहने वाले मोहम्मद समीर का कच्चा मकान रविवार की रात करीब 2 बजे अचानक भर-भराकर गिर गया. मकान गिरने की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे को हटाया. जब तक मलबा हटाया जाता तब तक मलबे में दबा मोहम्मद समीर का 9 वर्षीय बेटा फियान और 6 वर्षीय बेटी समायरा की मौत हो चुकी थी. वहीं मलबे से बाहर निकल गए मोहम्मद समीर के 65 वर्षीय पिता मोहम्मद हलीम और 60 वर्षीय मां नरीमन घायल थे. ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग दंपत्ति को इलाज के लिए हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर मोहम्मद हलीम की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं मां को हल्की चोट आई थी जिनका सीएससी में इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और तहसील प्रशासन पहुंचा. पुलिस ने मृतक दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
.Tags: Barabanki News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 14:06 IST



Source link