Uttar Pradesh

Barabanki: नव दंपति ने पेश की प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल, जानिए क्यों हो रही चर्चा



बाराबंकी जनपद में एक नव दंपति ने प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां नवविवाहित जोड़े ने शादी की अगली सुबह अपने घर आकर पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. नव दंपति की इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है.बता दें कि रामनगर क्षेत्र में स्थित महादेवा मंदिर के पास रहने वाले मोनू भास्कर का विवाह जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज क्षेत्र के सिकटा ग्राम कुमारी स्नेहा से हुआ. बारात वापसी के बाद नव दंपत्ति ने घर में पौधारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया.पर्यावरण के प्रति लगावमोनू भास्कर ने बताया की उन्होंने कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. साथ ही उनको पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही उन्होंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. इस युवा की पहल लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.आने वाली पीढ़ी को देंगे संदेशमोनू भास्कर ने कहां हमने दो पेड़ लगाये है. शुद्ध वातावरण शुद्ध वायु के लिए अपने रिश्ते की यादगार के लिए और आने वाले समय में अपने बच्चों और परिवार के लोगों को बता सके अपने ग्रस्त जीवन में प्रवेश करने से पहले 2 वृक्ष लगाए थे. जो वातावरण को शुद्ध कर सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 15:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top