Uttar Pradesh

Barabanki News: मेडिकल कराने गई थी पुलिस, बाइक से कूदकर भागा अभियुक्त फिर…



रिपोर्ट: अनिरुद्ध शुक्ला 

बाराबंकी: कोतवाली ले जाते समय एक अभियुक्त ने पुलिस की बाइक से कूदकर भागने का प्रयास किया. बाइक से कूदकर भागते ही सिपाही ने बाइक छोड़कर अभियुक्त का पीछा किया. कुछ दूर जाते ही सिपाही ने अभियुक्त को धर दबोचा. अभियुक्त के भागने की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे गए. पुलिसकर्मी अभियुक्त को लेकर नगर कोतवाली पहुंचे. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग चौराहे का है. यहां नगर कोतवाली की गढ़िया चौकी पुलिस एक अभियुक्त का मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंची थी. जिला अस्पताल में अभियुक्त का मेडिकल कराने के बाद दो सिपाही अभियुक्त को बाइक पर बिठाकर नगर कोतवाली लेकर जा रहे थे. इसी दौरान जिला अस्पताल से नगर कोतवाली की तरफ बढ़ते ही लखपेड़ाबाग चौराहे पर अभियुक्त ने बाइक से कूदकर भागने का प्रयास किया.

बाइक छोड़कर सिपाही ने दौड़ायाबाइक से कूदकर अभियुक्त के भागने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. बाइक चला रहे सिपाही ने रोड पर ही बाइक छोड़कर अभियुक्त का पीछा किया. सड़क पर कुछ दूर भागते ही सिपाही ने अभियुक्त को धर दबोचा. इधर, अभियुक्त के बाइक से कूदकर भागने की सूचना से नगर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. कोतवाली से अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस कोतवाली लेकर गई. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 20:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, भारत की बढ़ती सैन्य दहाड़ है; सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश भी चाहता है खरीदना

लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में ऐसी घोषणा की, जिसने भारत की रक्षा क्षमता…

Scroll to Top