रिपोर्ट: संजययादव

बाराबंकी. स्वरोजगार की दिशा में मछली पालन व्यवसाय भी एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है. खास कर पढ़ें लिखें और तकनीकी क्षेत्र में जानकारी रखने वाले आगे आकर अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. बाराबंकी जिले के संजीव सिंह ने लखनऊ के नामचीन मेडिकल कालेज में प्रबंधक की नौकरी छोड़कर एमएससी पास पत्नी संगीता के साथ मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया और सालाना लगभग 15 लाख तक की आमदनी कर रहे हैं.

करीब 20 साल प्रबंधक की नौकरी करने के बाद संजीव ने अपना स्वयं का स्वरोजगार करने का सोचा और मत्स्य पालन विभाग से संपर्क कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हासिल कर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का सहारा लिया.

मछली पालन व्यवसाय से लाखों रुपये की कमाई

संजीव ने एक एकड़ में 50 लाख का आरएएस तकनीक से मछली पालन का प्रोजेक्ट लगाया. जिसमें 30 लाख का अनुदान केंद्र सरकार से मिला और 20 लाख का बैंक ऋण लेकर मछली पालन के व्यवसाय की शुरुआत की. मत्स्य पालन व्यवसाय से लाखों की कमाई कर संजीव ने बाराबंकी जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. संजीव के इस मछली पालन के व्यवसाय से क्षेत्र के दर्जनों बेरोजगारों को रोजगार भी मिला है.

सालाना करीब 15 लाख का मुनाफा हो रहा है

फिश फार्मिंग व्यवसाय में सफलता हांसिल करने वाले संजीव ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की सफलता को देखते हुए मछली पालन का व्यवसाय करने की योजना बनाई और मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से 50 लाख का आरएएस प्रणाली का प्रोजेक्ट लगाया. जिससे सालाना करीब 15 लाख का मुनाफा हो रहा है. साथ ही कई बेरोजगारों को इस प्रोजेक्ट में रोजगार भी मिला है. संजीव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दो गुनी करने के प्रयास को मछली पालन के व्यवसाय से पूरा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना कारगर साबित हो रही

मछली पालन व्यवसाय से होती है लाखों रुपये की कमाई

जिला मत्स्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना जिले में काफी कारगर साबित हो रही है. बाराबंकी जिले में करीब 2 दर्जन से अधिक लोग आरएएस तकनिकी से मछली पालन कर लाखों की कमाई कर रहें हैं. पिछले साल करीब 238 लोगो को 10 करोड़ का अनुदान दिया गया है. ये लोग विभिन्न विभिन्न प्रकार से मछली पालन का व्यवसाय कर रहे हैं और साथ ही सैकड़ो बेरोजगारों को अपने यहाँ रोजगार भी दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 17:29 IST



Source link