Uttar Pradesh

Barabanki News : किसानों के लिए वरदान साबित हो रही पीएम कुसुम योजना ,म‍िल रहा 60% सब्स‍िडी, जानिए पूरी खबर



रिपोर्ट: संजय यादव

बाराबंकी. केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने का असर अब शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है. लगातार बढ़ती बिजली दरों से निजात पाने के लिए सौर ऊर्जा के प्रति शहरी और ग्रामीण लोग इसको एक विकल्प के रूप में देख रहे है. किसानों में पिछले तीन-चार सालों में आई जागरूकता ने उन्हें बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की राह दिखा दी है.

बाराबंकी जिले में हजारों की संख्या में किसानों ने सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया हैं. प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान(पीएम कुसुम योजना) के अंतर्गत किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे है और किसानों की बिजली पर निर्भरता भी धीरे-धीरे समाप्त हो रहीं है. प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत बाराबंकी सहित प्रदेशभर के किसानों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही केंद्र व् प्रदेश सरकारों द्वारा इसमें सब्सिडी दिए जाने से किसान लाभान्वित होने के साथ बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहे है.

60 % की मिल रही सब्सिडीकृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि आज किसान हरित ऊर्जा की तरफ जा रहे है. हमारे जनपद में किसान सोलर पंप लगवा के बिजली के वैकल्पिक स्रोत यूज कर रहे हैं. उसे सिंचाई भी कर रहे बिजली भी ले रहे है. कई छोटे-छोटे यंत्रों का संचालन करके हरित ऊर्जा का बेहतर उपयोग कर रहे है और इसमें सरकार की ओर से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है.वहीं बाकी का 40 फीसदी पैसा चालान के जरिए बैंक में जमा करना होता है. फिलहाल केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना की अवधि को मार्च 2026 तक बढ़ा चुकी है

योजना बन रही है किसानों के लिए वरदानवहीं किसानों ने बताया प्रधानमंत्री कुसुम योजना किसानों के लिए एक वरदान है. सोलर पंप लगाने से एक तो बिजली का खर्च बचता है और आय भी दुगनी होती है. जब से हमारे देश के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है. किसानों के लिए ऐसी कई योजनाएं चला रहे है. जिससे किसान आत्मनिर्भर बना रहे हैं और हम लोग समय पर खेती भी कर पाते और समय पर सिंचाई भी कर पाते हैं इससे पहले बिजली भी समय पर नहीं मिलती थी और डीजल का कभी खर्च काफी आ जाता था. डीजल और बिजली के काफी दाम भी बढ़ गए जिससे किसानी में ज्यादा खर्च आता था. हमने 3 किलो वाट का सोलर पंप लगाया है जिससे अच्छी खेती हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 21:28 IST



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top