Uttar Pradesh

Barabanki News : गर्भवती, धात्री व नवजात बच्चों के सुपोषण के लिए चलाया जा रहा एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान



संजय यादव/बाराबंकी.बाराबंकी जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में महिलाओं के गर्भावस्था एवं प्रसव पश्चात पोषण एवं गंभीर अति कुपोषित बच्चों के पुष्टाहार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आशा बहुओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीमें गरर्भवति महिलाओं का चिन्हीकरण कर सही पोषण के लिए भोजन संबंधी सलाह दी जा रही है.साथ ही सूक्ष्म पोषक तत्व गर्भवती और धात्री को उपलब्ध करने के साथ ही गंभीर अति कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध करना एवं आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर लाकर इनकी आवश्यक जांचें और उन्हें गर्भावस्था के समय बरती जाने वाली सावधानी एवं पोषण सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्श सेवाएं भी प्रदान कर रही हैं.गर्भवती और धात्री महिलाओं को किया जाएगा चिन्हितमुख्य विकास अधिकार डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि एक कदम सुपोषण की ओर अभियान 6 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सही पोषण के लिए भोजन संबंधी सलाह के साथ सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां गर्भवती और धात्री को उपलब्ध कराया जाता हैं. आशा और आंगनवाणी द्वारा गर्भवती और धात्री महिलाओं को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाता है. ताकि सेहत को लेकर उनका फॉलोअप किया जा सके, इसके अलावा इन्हीं गतिविधियों के माध्यम से आईएफए और कैल्शियम के वितरण एवं इन दवाओं के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में लाभार्थियों को बताया बताया जाता है..FIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 20:58 IST



Source link

You Missed

Centre eases COVID-19 testing rules for organ transplants, mandatory only for lungs
Top StoriesNov 13, 2025

केंद्र ने कोविड-19 टेस्टिंग नियमों में ढील दी, हृदय और लीवर ट्रांसप्लांट के लिए अनिवार्य नहीं, केवल फेफड़ों के लिए

कोविड-19 के लिए अस्पतालों में परीक्षण के नियमों में बदलाव कोविड-19 के लिए अस्पतालों में परीक्षण के नियमों…

Trump's zero tolerance meets China's Venezuela power grab amid sanctions
WorldnewsNov 13, 2025

ट्रंप का शून्य सहनशीलता चीन के वेनेजुएला के शक्ति हड़पने के बीच सैनक्शन

वेनेजुएला के मैडुरो ने अमेरिका पर ‘अनंत युद्ध’ शुरू करने का आरोप लगाया वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मैडुरो…

Scroll to Top