Last Updated:May 26, 2025, 23:36 ISTBarabanki news in hindi : वे सिर्फ मधुमक्खी पालन ही नहीं करते, उससे निकले शहद पर शोध भी करते हैं. निमित अब तक बाजार में दर्जनों फ्लेवर के शहद उतार चुके हैं. ‘मन की बात’ में PM मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.X
शहद से जुड़े वैल्यू एडिशन उत्पाद भी बनाते हैं बाराबंकी. यूपी के एक युवा उद्यमी की सफलता की कहानी अब दुनिया भर में पढ़ाई जाएगी. मधुमक्खीवाला के नाम से मशहूर बाराबंकी के निमित सिंह की कहानी को दुनिया के 168 मैनेजमेंट कॉलेजों में केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है. लंदन स्थित आईवेय बिजनेस स्कूल वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ने छात्रों को उद्यमिता की प्रेरणा देने के लिए निमित के स्टार्टअप को चुना है. निमित ने मधुमक्खी पालन से अपना कारोबार शुरू किया. वे शहद से जुड़े मूल्य संवर्धित उत्पाद भी तैयार करते हैं. इस उपलब्धि से जिले के युवाओं और उद्यमियों में उत्साह का माहौल है. निमित की केस स्टडी छात्रों को स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी.
दर्जनों फ्लेवर के शहद
प्रदेश में मधुमक्खीवाला नाम से मशहूर 32 वर्षीय बीटेक पास निमित सिंह ने मधुमक्खी पालन को बतौर स्टार्टअप शुरू किया था. इनकी खासियत है कि वे मधुमक्खी पालन ही नहीं करते, उससे निकले शहद पर शोध भी करते हैं. शहद से जुड़े वैल्यू एडिशन उत्पाद भी बनाते हैं. इसी का नतीजा है कि वे अब तक भारत के बाजार में दर्जनों फ्लेवर के शहद उतार चुके हैं. बाजार के लिए इन्होंने किसी कंपनी का सहारा लेने के बजाए खुद ही मार्केटिंग का प्लैटफॉर्म तैयार किया. उद्यान विभाग बाराबंकी से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना से ऋण लेकर “मधुमक्खीवाला” नामक ब्रांड की बाराबंकी और लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट डाली. इस युवा उद्यमी निमित सिंह की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में भी कर चुके हैं. निमित ने आइवे पब्लिकेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि विश्व के 168 मैंनेजमेंट कालेजों मे हमारी सफलता की कहानी पढ़ाई जाएगी, ये हमारे और पूरे जिले के लिये हर्ष की बात है.
DM ने की तारीफ
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि बाराबंकी जिला खेती किसानी के क्षेत्र मे नये प्रयोगों और सफलता की प्रयोशाला रहा है. उन्होंने ने निमित सिंह की सराहना करते हुये कहा कि निमित ने पढ़ाई करने के बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से मधुमक्खीवाला ब्रांड डेवलप किया. जहां समूह की महिलाओं को रोजगार मिला तो उनका व्यवसाय भी आगे बढ़ रहा है.
Location :Bara Banki,Uttar Pradeshhomeagricultureदुनियाभर में पढ़ाई जाएगी बाराबंकी के इस लड़के की सक्सेस, लगाया गजब दिमाग