Uttar Pradesh

Barabanki News : बाराबंकी जिले में खस की खेती से किसानों को हो रहा अच्छा मुनाफा



संजय यादव/बाराबंकी. उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला कभी केला व अफीम के लिये जाना जाता था. मगर अब औषधीय और नई तकनीक की खेती के रुप में भी जाना जाने लगा है. यहां पर परंपरागत खेती छोड़कर किसान औषधीय खेती भी कर रहे है और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं.बाराबंकी जिले के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के सरैया फूटी गांव के युवा किसान राकेश वर्मा ने नई तकनीकी औषधीय खेती के माध्यम से अपनी तकदीर बदली. महज आधे एकड़ से खस की खेती की शुरुआत करने वाले राकेश वर्मा आज चार बीघे में खस की खेती से एक फसल पर दो लाख रुपये तक का मुनाफा कमाते हैं. राकेश वर्मा की खस की खेती देखने आसपास के किसान तो आते ही हैं और कई जिलों के किसान इनकी खस औषधीय खेती देखने के साथ जानकारी लेने आते है. वहीं आज गांव के कुछ किसान राकेश वर्मा की खेती देख इनकी तरह आज खस की खेती कर है.खस की खेती कर राकेश ने बनाई अलग पहचानखस की खेती कर रहे किसान राकेश वर्मा ने बताया कि पहले पारम्परिक खेती करते थे, कुछ खास मुनाफा नहीं हो पाता था बस लागत निकल पाती थी. इसके बादमैं सीमैप स्थान से जुड़ा वहां से पता चला तभी से मैंने खस की खेती की शुरुआत की एक बीघे में 6 से 7 हजार रूपये लागत आती है. मुनाफा 40 से 45 रुपए आता है. खस की जो जड़ होती है उसकी हम पेराई करते हैं जिसमें तेल निकलता है.इसका तेल 1 लीटर की कीमत पंद्रहा हजार रुपये होती है. एक बीघे में 2 से 3 लीटर तेल निकलता है और जो कंपनी है वो घर से माल उठा लेती है और पेमेंट भी यहां कर जाती है. खस के तेल को बेचने जाना नहीं पड़ता. इसका जो तेल होता है वो परफ्यूम और दवा बनाने में काम आता है. यह कन्नौज और बाहर के भी लोग तेल को खरीदने आते हैं. मैं अपने किसान भाइयों से कहना चाहता हूं थोड़ी सी औषधीय खेती करिए इसमें अच्छा मुनाफा है, लागत बहुत ही कम है..FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 18:25 IST



Source link

You Missed

Justice Surya Kant to take oath on Monday as next Chief Justice of India
Top StoriesNov 23, 2025

भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायाधीश सूर्य कांत का लोकपाल पद पर शपथग्रहण मंगलवार को होगा।

अदालत का यह फैसला राज्य विधानसभा द्वारा पारित किए गए विधेयकों के साथ राज्यपाल और राष्ट्रपति के अधिकारों…

भाई-बहन के बीच जीजा ने मारी एंट्री, रास्ते में लगा लिए दो पैग, फिर जो हुआ...
Uttar PradeshNov 23, 2025

डीडीयू जंक्शन: ठंड शुरू होते ही ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ाई, कोई 13 घंटे तो कोई 11 घंटे है लेट

डीडीयू जंक्शन पर ठंड की शुरुआत के बाद ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ा गई है. लगातार ट्रेनें विलंब से…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 23, 2025

अनुपमा परमेश्वरन ने पहली प्रमुख भूमिका और दूसरी प्रमुख भूमिका के लिए इनकार कर दिया है

अनुपमा परमेश्वरन, जिन्होंने हाल ही में तेलुगु फिल्म किश्किंधा पुरी में दिखाई दी थी और ड्रैगन, द पेट…

Scroll to Top