Uttar Pradesh

Barabanki News : 5 दिन से लापता युवक का नदीं में मिला शव, परिजन बोले- हत्या कर फेंका गया शव



रिपोर्ट- अनिरुद्ध शुक्ला

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 5 दिन पहले लपता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, ये पूरा मामला बाराबंकी जिला के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के भुडवा गांव है. जहां 5 दिन से लापता एक 25 वर्षीय युवक का शव सरयू नदी में उतराता हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने जब नदी में युवक का शव उतराता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया.

वहीं मौके पर पहुंचे परिजन युवक की हत्या के बाद शव को नदी में फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों का कहना है कि रोहित 5 दिन पहले बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. मृतक रोहित की बाइक गांव से कुछ दूर सरयू नदी (घाघरा नदी) के किनारे खड़ी हुई मिली थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी थी.

पिछले 5 दिनों से पुलिस और परिजन रोहित की तलाश कर रहे थे. ऐसे में आज रोहित का शव नदी से बरामद हुआ है. परिजन का कहना है कि किसी ने रोहित की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच पड़ताल आगे बढ़ाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 17:24 IST



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top