Uttar Pradesh

Barabanki में भीषण सड़क हादसा, सरिया लदे डीसीएम में जा घुसी बस, 3 की मौत, कई गंभीर



हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गयातेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सरिया लदी डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दीबाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सरिया लदी डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार रोडवेज बस का ड्राइवर रोड पर पहले से सरिया लाद कर खड़ी डीसीएम को देख नहीं पाया. इसी दौरान उसने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. डीसीएम पर लदी सरिया बस का शीशा तोड़कर अंदर घुस आई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. पांच गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

दरअसल, यह पूरी घटना मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर बिंदौरा गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि डीसीएम संख्या यूपी 78 जीटी 6003 पंचर होने के कारण शाम पांच बजे से हाईवे पर किनारे खड़ी थी. इस दौरान देर रात बाराबंकी की ओर से सवारी लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बस यूपी 45-7025 पीछे से डीसीएम में जा घुसी. डीसीएम में लदी सरिया बाहर की ओर निकली थी. सरिया बस को चीरती हुई आधी बस में घुस गईं. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसा देख हाईवे पर जा रहे राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने इसकी सूचना मसौली पुलिस को दी.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस भीषण हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पांच गंभीर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई. वह सभी मौके पर पहुंच रहे हैं.
.Tags: Barabanki News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 07:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

Scroll to Top