Uttar Pradesh

Barabanki farmers are worried about not getting space in cold storage to keep potatoes



संजय यादवबाराबंकीः खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से है, जहां आलू किसानों के सामने इन दिनों सबसे बड़ा संकट मंडरा रहा है. दरअसल जिले में इस बार आलू की पैदावार ज्यादा हुई है. साथ ही आलू की खरीद करने वाले व्यापारी नही हैं. जिन किसानों का आलू खेतो से निकल चुका है. उनका आलू ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लदा कहीं खेत में तो कही सड़क पर तो कही कोल्ड स्टोरेज के पास में खड़े हैं. वहीं जिला प्रशासन का कहना है आलू भंडारण की समस्या को देखते हुए कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ बैठककर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकी जिले में इन दिनों सड़कें, खेतों और कोल्ड स्टोरेज के सामने आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां ही दिख रही हैं.आलू किसानों से व्यापारी औने-पौने दामों में खरीदने को मजबूर कर रहे हैं. जिले के कोल्ड स्टोरेज मालिकों और व्यापारियों के बीच किसानों ने आरोप लगाया है कि व्यापारियों और कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के बीच आलू रखने को लेकर सांठगांठ करके आलू रखने में आनाकानी करते है.

किसान दौड़ भाग करने के लिए मजबूरआए दिन किसानों को दौड़ाया जा रहा है. जिला प्रशासन से लिखित शिकायत के बाद भी दिक्कतें है. वहीं, किसानों ने आलू भंडारण किए जाने को लेकर अपनी अपनी समस्या गिनवाई है. जिन किसानों का आलू खेतों से निकल रहा हैं. उन किसानों की चिंताएं भी काफी बढ़ गयी है. फिलहाल किसानों के आलू भंडारण को लेकर जिला प्रशासन ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ बैठक कर तमाम तरह के निर्देश दिए हैं.

आलू की अच्छी पैदावार होने से किसान दुःखीकहते हैं मेहनत के बाद जब परिणाम मिलता हैं तो किसानों को खुशी होती है. लेकिन आलू की अच्छी पैदावार होने से किसान दुःखी है. परेशान किसानों ने बताया है कि छुट्टा जानवरों की वजह से किसानों ने आलू ज्यादा लगा दिया था. इसकी वजह से दिक्कतें काफी हो रही है. कुरौली के आलू किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया की उन्होंने इस बार 7 एकड़ में आलू बोया था. 15 हजार रुपये बीघे की लागत से लगा था. इस बार लागत भी निकालना मुश्किल है.

दूसरी तरफ कोल्ड स्टोरेज वाले आलू भी नहीं रख रहे. फिलहाल अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि आलू की पैदावार अच्छी हुई है. किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर सख्त निर्देश है. कोल्ड स्टोरेज के मालिकों को निर्देश दिए गए है किसानों का हर हाल में आलू खरीदे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 15:57 IST



Source link

You Missed

Ahmedabad Diary | BJP set for makeover under new state chief
Top StoriesNov 4, 2025

अहमदाबाद डायरी | भाजपा के लिए नए राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में पुनर्वास की तैयारी

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने नेपोटिज्म की पुरानी चेन तोड़कर एक नया ‘संवेदनशीलता आधारित’ प्रणाली शुरू…

Scroll to Top