Uttar Pradesh

बाराबंकी में शुरू हुआ कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस प्लांट, अब पराली हुआ किसानों के लिए मुनाफे का सौदा



संजय यादव/बाराबंकी. जिले में पराली से कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस का उत्पादन शुरू हो गया है. कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस प्लांट के शुरू होने से किसानों की पराली से कंप्रेस्ड गैस का उत्पादन होगा. जिससे किसानों की आय के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत बाराबंकी जिले के चंदौली में करीब 150 करोड़ से अधिक की लागत से कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस यूनिट स्थापित की गई है. जिससे अब किसानों को खेत मे पराली जलानी नही पड़ेगी और अपनी पराली आराम से बेच भी सकेंगे.कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में कम्‍प्रेस्‍ड बायो गैस यूनिट लगने से खेतोँ मे पराली जलाने की शिकायतें आना बंद हो गई है. बायो गैस प्लांट द्वारा किसानों से 1900 रुपये प्रति टन के हिसाब से पराली की खरीद की जा रही है. दो सेंटरों पर अभी तक किसानों से करीब 2300 मिट्रिक टन की खरीद भी की जा चुकी है. आने वाले समय मे प्लांट द्वारा सभी ब्लाकों मे पराली क्रय केंद्र बनाये जाएंगे.पराली के बदले किसानों को मिल रहा पैसावहीं किसानों का कहना है कि पहले हम लोग धान की पराली को लेकर बहुत समस्या होती थी. अगर हम लोग पराली जलाते थे तो प्रशासन की तरफ से हम लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज हो जाती थी. लेकिन अब इस पराली को निस्तारित करने के लिए सरकार की पहल पर बाराबंकी में बायोगैस का प्लांट लग गया है. अब हम किसानों से 1900 रुपए टन के हिसाब से पराली खरीदेगी जिससे बायोगैस बनेगी और हम लोगों के लिए काफी राहत भरा कदम है. जो हम लोगों की पराली निस्तारण करने की समस्या आती थी अब वह नहीं आएगी..FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 18:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top