संजय यादव/बाराबंकी. बाराबंकी जिले में संक्रमित बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिले के अस्पतालों मे तेज बुखार, सर्दी, जुकाम, गले में दर्द सहित अन्य संक्रमित बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कई इलाकों मे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बाद चमकी बुखार के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें प्रभावित क्षेत्रों मे एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान चला रही हैं.वहीं जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसमें लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों की भरमार है. डेंगू से पीड़ित 200 से ज्यादा मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. इसके अलावा बुखार और प्लेटलेट्स की कमी वाले मरीज काफी संख्या में मिल रहे हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.सरकारी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्डमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियां के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों में विशेष डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है. जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों में भी पर्याप्त मात्रा में मच्छरदानी युक्त बेड बनाये गये है. साथ ही अस्पतालों मे आवश्यक दवाइया, जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू से निपटने के लिए जगह जगह और घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही है. प्रभावित क्षेत्रों मे आस-पास के लोगो का सैंपल लेकर जांच करवा कराई जा रही है..FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 21:21 IST
Source link
SIR is ‘NRC in disguise’, says Akhilesh Yadav
On his Hyderabad visit, the Samajwadi party leader said, “… Every day, through newspapers and media, we see…

