संजय यादव/बाराबंकी. बाराबंकी में लगातार बारिश के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के पानी से पूरे शहर की दुकान व मकान पानी की आगोश में आ गए जिससे दुकानों में भरा सामान पूरी तरह डूब गया. अतिवृष्टि से जमुरिया नाला उफनाने से शहर की शायद कोई ऐसी मार्केट हो जहां बेसमेंट ग्राउंड फ्लोर पर पानी का भराव न हुआ हो.इस भयानक बाढ़ से छाया चौराहे से लेकर राजकमल रोड धनोखर चौराहा घंटाघर सटी बाजार तक सड़क किनारे व बेसमेंट में बनी दुकानों में पानी भर गया. दुकानों में रखी दवाइयां, कपड़ा, दाल चावल आदि सामान पानी में भीग गया. वहीं सरकारी राशन की दुकानों में पानी घुसने से अनाज सड़ने लगा. जलस्तर कम होने के बाद शहर की दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों से पंपिंग सेट से पानी बाहर निकलवाने में लगे हुए हैं. कई जगह लोग अपने हाथों से पानी निकालते नजर आए.कराया जा रहा सर्वेबाराबंकी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि अतिवृष्टि से व्यापारियों के नुकसान का आकलन करने के लिए तीन गठित करके सर्वे कराया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 19:22 IST
Source link
Nitin Nabin takes charge; Amit Shah, Nadda welcome new president at party HQ
NEW DELHI: A day after being named as BJP’s new working president, Nitin Nabin took charge of his…

