Uttar Pradesh

बाराबंकी में बड़ा हादसा टला: पुल तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची, रूट बाधित-कई ट्रेनें लेट

बाराबंकी में बड़ा हादसा टल गया, डंपर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बुढ़वल रेलवे ओवरब्रिज पर एक तेज रफ़्तार डंपर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ 25 फीट नीचे सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसे के समय जिस ट्रैक पर ट्रक गिरा, वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, नहीं तो भारी जनहानि हो सकती थी।

हालांकि, पास वाली लाइन पर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी, जो इस दुर्घटना की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। ब्रिज का कुछ मलबा ट्रेन पर जरूर गिरा, लेकिन गाड़ी के डिब्बों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, पुलिस और रेलवे टीम ने बचाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया था, जिसे पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन सुरक्षित है और रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक ट्रैक व इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन संचालन सुचारू करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ओवर ब्रिज से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस हादसे के बाद रेलवे परिचालन बाधित हुआ है और कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हालांकि, रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक ट्रैक व इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन संचालन सुचारू करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

You Missed

ED arrests WinZO directors in online betting case
Top StoriesNov 27, 2025

भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने ऑनलाइन बेटिंग मामले में विंज़ो के निदेशकों को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली: गुरुवार को एंटी मनी लॉन्ड्रिंग ब्यूरो (एईडी) ने बेंगलुरु से विंज़ो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक…

क्या है चेल्सी बूट, जिसकी शादी–पार्टी सीजन में बढ़ रहा है क्रेज
Uttar PradeshNov 27, 2025

उत्तर प्रदेश न्यूज़ लाइव: मेरठ में सगे भाई की बेरहमी से हत्या, सपा प्रवक्ता मनोज यादव पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में केस दर्ज

लखनऊ में सपा प्रवक्ता मनोज यादव पर अभद्र टिप्पणी व जातीय उन्माद के आरोप में मामला दर्ज लखनऊ…

Scroll to Top