Uttar Pradesh

बाराबंकी के फूलों से महकती है दिल्ली, मोइनुद्दीन का सालाना टर्न ओवर जानकर चौंक जाएंगे आप



रिपोर्ट: संजय यादव

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर निवासी मोइनुद्दीन ने वकालत छोड़ कर जरबेरा की खेती की है. वहीं, इनके फूलों की खुशबू से लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के बाजार गुलजार हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से बागबानी मिशन के तहत अनुदान दिया जाता है. इसी का लाभ उठाकर किसान बड़े पैमाने पर फूलों की खेती करने लगे हैं. ऐसे ही किसान मोइनुद्दीन ने अपने इस हुनर से खुद के साथ जिले के सैकड़ों किसानों की तकदीर बदल दी है.

वहीं, किसान मोइनुद्दीन का कहना है कि फूल की कीमत का सालाना औसत 5 रुपये निकल आता है. हालांकि हमारा फूल होलसेल में जाता है, लेकिन कभी कभार पीस के हिसाब से भी देते हैं. साथ ही बताया कि पॉल हाउस में 4 हजार स्क्वायर फीट में 25 हजार जरबेरा के पौधे लगते हैं. जबकि एक पौधा 35 से 40 फूल देता है. इससे उनकी अच्‍छी खासी कमाई हो जाती है. बता दें कि मोइनुद्दीन के पास करीब बीस बीघा जमीन है जिसमें वो खेती करते हैं. वह इसी खेती के बल पर एक कोल्डस्टोरेज भी चला रहे हैं.

राष्ट्रपति और पीएम कर चुके हैं सम्‍मानितदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसान मोइनुद्दीन से काफी प्रभावित हुए और उन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं. देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी मोइनुद्दीन की सराहना कर चुके हैं. मोइनुद्दीन ने यूपी में पहला पॉली हाउस लगाया, इसलिए उन्हें पॉली हाउस का जनक भी कहा जाता है. आज पॉली हाउस में जरबेरा के फूलों की खेती से उनका सालाना टर्न ओवर 70 से 75 लाख के आसपास है.

10 मिनट का ट्रेन का स्पेशल स्टॉपेजआलम ये है कि मोइनुद्दीन की फसल को दिल्ली पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का 10 मिनट का स्पेशल स्टॉपेज कर दिया है. इससे उनके के साथ गांव के बाकी किसानों का फूल भी दिल्ली पहुंच सके. वहीं, फूलों की खेती से कामयाबी मिली.

दिल्ली बुलाकर किया गया सम्मानितमोइनुद्दीन को केंद्र और प्रदेश सरकार ने प्रगतिशील किसान होने के नाते सम्मानित भी किया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने मोइनुद्दीन को वाइब्रेंट गुजरात अवार्ड से नवाजा था. इसके बाद बतौर पीएम 2018 में दिल्ली बुलाकर सम्मनित किया था. इसके अलावा भी मोइनुद्दीन कई अवार्ड पा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Farmers, Pm narendra modi, Success StoryFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 14:22 IST



Source link

You Missed

Terror camps, launch pads resurface along LOC in PoK: Intel report
Top StoriesOct 22, 2025

पाक अधिकृत कश्मीर में एलओसी के साथ आतंकी शिविर, लॉन्च पैड फिर से उभरे, खुफिया रिपोर्ट

वे लोग कहते हैं कि नए प्रशिक्षण सुविधाएं वास्तव में सुरक्षा एजेंसियों के लिए आतंकवादी समूहों को पूरी…

19-year-old killed, six family members injured in blast during Diwali celebrations in Punjab's Gurdaspur
Top StoriesOct 22, 2025

पंजाब के गुरदासपुर में दिवाली के जश्न के दौरान विस्फोट में 19 वर्षीय की मौत, छह परिवार के सदस्य घायल।

चंडीगढ़: दिवाली की रात को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक उपमंडल के धर्माबाद गांव में एक 19…

Trump's religious freedom ambassador nominee Mark Walker visits Israel
WorldnewsOct 22, 2025

ट्रंप के धार्मिक स्वतंत्रता राजदूत नामित मार्क वाकर इज़राइल का दौरा करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए राजदूत-नामित मार्क वाकर ने इस सप्ताह इज़राइल…

Scroll to Top