Uttar Pradesh

बार‍िश के बाद बुलंदशहर में बढ़ा आई फ्लू का खतरा, अस्पताल में मरीजों की लगी लाइन, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के उपाय



मुकेश राजपूत/ बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बरसात के बाद आंखों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में हर रोज सैकड़ों मरीज अपनी आंखों का उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि आई फ्लू के मामलों में लापरवाही बरतने से आंखों की रोशनी भी जा सकती है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव से संक्रमण फैल रहा है. आंखों में दर्द, खुजली की समस्या आ रही है तथा आंखें लाल हो रही हैं. जिला अस्पताल की ओपीडी में आई फ्लू से पीड़ित करीब सैकड़ों मरीज आ रहे हैं. आई फ्लू की बीमारी से लोगों को बचना चाहिए. यह बीमारी बरसात के समय में उत्पन्न होती है. यह बीमारी कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन सावधानी नहीं बरती गई तो आगे चलकर यह बीमारी बढ़ जाती है.आई फ्लू के लक्षण1. आंखों में खुजली होना2. आंखें लाल हो जाना3. पलकों का आपस में चिपक जाना4. आंखों में दर्द होना5.आंखों से पानी आनाआई फ्लू से कैसे करें बचाव1. आंखों को साफ पानी से धुलते रहना चाहिए2. चश्मा लगाकर ही घर से बाहर निकले3. दूसरे की रुमाल व चश्मे का प्रयोगनहीं करना चाहिए4. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बना कर रहे हैं5. हाथों को साफ रखें6. बारिश में भीगने से बचें7. आंखों को गुनगुने पानी से साफ करें8. आंखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें9. आई फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें.FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 17:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

आज का मेष राशिफल: मेष राशि वाले रहें सावधान! सेहत पर शनि का रहेगा प्रभाव, लवलाइफ के लिए शानदार दिन – उत्तर प्रदेश समाचार

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? जानें यहां मेष राशि वालों के लिए आज…

Scroll to Top