बार-बार पेशाब की समस्या से हो चुके हैं परेशान? शुरू कर दें इस कसैले फल का सेवन, महीने भर में दूर हो जाएगी दिक्कत

admin

बार-बार पेशाब की समस्या से हो चुके हैं परेशान? शुरू कर दें इस कसैले फल का सेवन, महीने भर में दूर हो जाएगी दिक्कत



Four Aamazing Benefits of Eating Arjuna Fruit: आयुर्वेद दुनिया को दी गई ऐसी धरोहर है, जिसका लाभ करोड़ों लोग उठा रहे हैं. इस प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में बीमारी का इलाज नहीं बल्कि निरोगी रहने का इंतजाम किया जाता है. इस पद्धति में कई ऐसे पेड़-पौधों और जड़ी-बूटियों का वर्णन किया गया है, जिसका इलाज विभिन्न रोगों को ठीक करने में किया जाता है. ऐसा ही एक पेड़ होता है अर्जुन. इस पर अमरख की तरह हरे-पीले रंग का कसैला फल लगता है. इसका स्वाद कड़वा होता है लेकिन यह मैग्नीशियम, कैल्शियम समेत कई पोषक तत्वों की खान होता है. इस फल के सेवन से शरीर को कई तरह के चमत्कारिक फायदे मिलते हैं. आइए आपको उन फायदों के बारे में विस्तार से बताते हैं. 
अर्जुन के फल के फायदे 
स्किन के लिए फायदेमंद
अर्जुन के फल को स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इस फल को खाने से त्वचा का निखार बढ़ता है और शरीर जवान बना रहता है. यह चेहरे पर झुर्रियों और कील-मुहांसों को भी खत्म करने का काम करता है. इसे आप सुखाकर पाउडर बनाकर भी यूज कर सकते हैं. 
दांत दर्द में मिलता आराम
आयुर्वेद के मुताबिक, अर्जुन के फल को खाने से दांतों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. इससे मुंह का अल्सर धीरे-धीरे ठीक होता जाता है. यह मसूढ़ों की सूजन और दांत दर्द में भी आराम करता है. जिन लोगों को मुंह में दुर्गंध की समस्या होती है, उनके लिए भी यह लाभदायक रहता है. 
पेशाब की समस्याओं में फायदा 
अर्जुन का फल के सेवन से पेशाब से जुड़ी समस्याओं में काफी आराम मिलता है. इससे यूरिन करते वक्त होने वाली जलन कम हो जाती है. साथ ही बार-बार पेशाब लगने की समस्या से भी मुक्ति मिलती है. इससे रुक-रुककर पेशाब आने की दिक्कत भी खत्म हो जाती है. 
मजबूत हो जाती है हड्डियां 
जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हों, उन्हें अर्जुन का फल जरूर खाना चाहिए. इस फल को खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं, जिससे जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार, रोजाना इस फल का सेवन कर सकते हैं. चाहें तो आप इस फल की छाल भी खा सकते ैहं. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link