Last Updated:May 06, 2025, 11:37 ISTAmroha Viral Video: अमरोहा के डिडौली थाने इलाके में एक युवक चलती बाइक पर शक्तिमान बनने की कोशिश करते हुए स्टंट कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.X
युवक चलती बाइक पर स्टंट कर बन रहा शक्तिमान।हाइलाइट्सयुवक ने चलती बाइक पर शक्तिमान बनने की कोशिश की.वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.युवक ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया, जिससे खतरा बढ़ा.
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : अक्सर देखने को मिलता है कि आए दिन कोई ना कोई स्टंट बाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. उन्ही में से एक वीडियो अब अमरोहा जनपद से देखने को मिला है. जिसमें एक युवक चलती बाइक पर शक्तिमान बनने की कोशिश कर रहा है और स्टंट बाजी कर बाइक चला रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर कोई हैरान है.
अमरोहा जिले के डिडौली थानां इलाके का बताया जा रहा है वीडियो
चलती बाइक पर स्टंट बाजी का यह वीडियो अमरोहा जिले के डिडौली थाने इलाके का बताया जा रहा है. जिसमें एक व्यक्ति चलती बाइक पर शक्तिमान बनकर घूम रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति बाइक चलाते हुए अपने हाथों को फैलाकर और चेहरे पर एक्शन करते हुए शक्तिमान की तरह दिखने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को देखकर लगता है कि व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार का डर नहीं है और वह निडर होकर कानून का उल्लंघन कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति बाइक चलाते समय सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहा है. जो कि बहुत खतरनाक हो सकता है.
रील्स के चक्कर ने जान की लगा रहे बाजी
आजकल के युवा रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. इसी प्रकार का यह वीडियो अमरोहा का है. जिसमें यह युवक अपनी जान की परवाह किए बिना चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो जिस किसी के भी पास पहुंच रहा है. वह वायरल वीडियो को देख हैरान है कि किस तरह से युवक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और अपने साथ-साथ दूसरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहा है.
Location :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshचलती बाइक में युवक बना ‘शक्तिमान’, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली