Arjun Tendulkar Engagement: अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई की खबरों से चारो तरफ खलबली मची हुई है. सानिया चंडोक मुंबई के सबसे फेमस बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. बाप-दादा की करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन फैंस जानने को बेताब हैं कि सानिया चंडोक क्या करती हैं. घई फैमिली खान-पान के क्षेत्र में मजबूत है और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे बिजनेस भी इस फैमिली से जुड़े हैं.
कौन हैं सानिया चंडोक?
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदलुकर फिलहाल क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के लिए जद्दोजहत कर रहे हैं. वहीं, सानिया चंडोक ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से स्नातक किया है. सानिया मुंबई में एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर, मिस्टर पॉज की संस्थापक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन और सानिया बचपन के दोस्त हैं. सारा तेंदुलकर भी सानिया चंडोक को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं.