बंट गए थे कार्ड, बजने वाली थी शहनाई, तभी दूल्हा पहुंचा दुल्हनियां के पास, कहा- सुनो…, फिर नहीं हुई शादी

admin

दूल्हा पहुंचा दुल्हनियां के पास, रख दी ऐसी डिमांड, सुन शर्माई, फिर...

Last Updated:May 19, 2025, 15:08 ISTUP News: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दुल्हन के परिवार ने दहेज का आरोप लगाया.
सगाई के बाद टूटी शादी. (सांकेतिक फोटो)हाइलाइट्सदूल्हे ने दहेज की मांग की, शादी रद्द हुई.लड़की पक्ष ने दूल्हे समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया.मऊ: एक लड़का-लड़की शादी करने के सपने देखते हैं. शादी के तय होते ही आगे की जिंदगी के सारे सपने साथ में सजो लेते हैं. मगर, सोचिए कुछ दिन पहले शादी टूट जाए तो क्या ही बीतेगी. ऐसे में दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर संगीन आरोप लगाकर रिश्ता तोड़ा जाए तब तो सारी हदें ही पार हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ से सामने आया है. यहां शादी से पहले दूल्हे ने दुल्हनियां को फोन किया और कहा सुनो दहेज चाहिए. उसके बाद शादी नहीं हुई. आइए जानते हैं पूरा मामला…

मामला मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली से सामने आया है. यहां लड़की पक्ष ने दूल्हे समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के भेलाबाध का है. लड़की की शादी विनय कुमार (स्वर्गीय मोतीचंद के पुत्र) से तय हुई थी. शादी के कार्ड भी बंट गए. शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी. इधर, दूल्हे ने दुल्हनियां को फोन कर दहेज की मांग की. फिर बात टल गई. मगर, फिर आई तिलक के रस्म की बारी.

भारत की गद्दार हसीना का UP कनेक्शन, रातों-रात पहुंच गई पुलिस, किसी लड़के से करती थी बात, वो भी निकला…

18 मई 2025 को तिलक की रस्म के लिए लड़की पक्ष के लोग दूल्हे के घर पहुंचे. सबकुछ सही चल रहा था. मगर, दूल्हे ने 20 लाख रुपये और एक कार की मांग कर दी. उसने कहा कि जबतक दहेज नहीं देंगे तिलक नहीं कराऊंगा. पहले से तय था कि लड़की पक्ष 12 लाख रुपये और एक कार देंगे.

लड़की के पिता ने बताया कि वे पहले ही 8 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. 16 अक्टूबर 2024 को सगाई के दौरान 4 लाख रुपये नकद दिए. घर बनाने के लिए 1 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए थे. वहीं, सगाई समारोह में 3 लाख रुपये खर्च किए. दोनों पक्षों के बीच बहुत देर तक बहस होती रही. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन समझौता नहीं हो सका.

लड़की के पिता ने दूल्हे विनय कुमार, उसकी मां एकमी देवी, भाई राजकुमार, बहन संगीता और चाचा श्रवण कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया है. यह घटना अब पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mau,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदूल्हा पहुंचा दुल्हनियां के पास, रख दी ऐसी डिमांड, सुन शर्माई, फिर…

Source link