Uttar Pradesh

Banke Bihari Temple: वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने की तैयारी, टेंशन में स्थानीय दुकानदार?



रिपोर्ट- चंदन सैनी
मथुरा: भगवान बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर (Banke Bihari Corridor) बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीते दिनों श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. श्रद्धालुओं की मौत के बाद सीएम ने संज्ञान लेकर कमेटी का गठन किया था. पूर्व आईपीएस और कमेटी के अध्यक्ष सुलखान सिंह ने पूर्व के दिनों में वृंदावन का दौरा किया था. दौरा करने के बाद वृंदावन की स्थिति को जाना था. वृंदावन के भ्रमण के बाद कमेटी के अध्यक्ष सुलखान सिंह ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपी थी.
रिपोर्ट सौंपने के बाद भगवान बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. कॉरिडोर बनने की चर्चाएं तेज होने के कारण बांके बिहारी मंदिर के आसपास बसे लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. जल्द ही भगवान बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया जाएगा. 248 करोड़ की लागत से मंदिर कॉरिडोर का निर्माण पूर्ण होगा. मंदिर के आसपास कई एकड़ भूमि को कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण किया जाएगा
कॉरिडोर के विरोध में स्थानीय लोगमंदिर कॉरिडोर के निर्माण की जानकारी भगवान बांके बिहारी मंदिर के आसपास बसे हुए लोगों को लगी. भगवान बांके बिहारी मंदिर के आसपास बसे हुए लोग इस फैसले से आपत्ति जता रहे हैं. NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी रोजी-रोटी का साधन कॉरिडोर बनने से छिन जाएगा. वहीं लोगों का कहना है कि यह किसी के पास भी भूमि के कागज नहीं है. सरकार मंदिर के लिए भूमि अधिग्रहण करती है. तो यहां के निवासियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. तो हम भी कॉरिडोर ना बनने को लेकर जिद पर अड़े रहेंगे. कुछ भी हो जाए हम बांके बिहारी मंदिर पर कॉरिडोर का निर्माण नहीं होने देंगे
व्यापारियों का भी सरकार रखे ध्यानNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए दुकानदार जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ टीटू भैया और संतोष का कहना है कि कॉरिडर अगर बनता है, तो छोटे व्यापारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. उनकी रोजी-रोटी पर घहरा संकट पड़ेगा. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां दर्शन करने के लिए आने वाले सैकड़ों श्रद्धालु के लिए तो कॉरिडोर के निर्माण का फैसला सही है. लेकिन सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जो हम व्यापारियों का नुकसान भी ना हो और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा भी हो जाए.

हिमांशु गोस्वामी और लोकेश शर्मा ने भी वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर असहमत नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Hindu Temple, Mathura news, Mathura police, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 08:29 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top