Uttar Pradesh

Banke Bihari Mandir: दिवाली के बाद बदल जाएगा बांके बिहारी मंदिर का दर्शन समय, आने से पहले नोट कर लें टाइमिंग



सौरव पाल/मथुरा. यूपी के मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन करने हर दिन लाखों की संख्‍या श्रद्धालुओं आते हैं. इस बीच दिवाली के बाद यानी 13 नवंबर से बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदल जाएगा. मंदिर और मथुरा प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि ब्रज के मंदिरों पर भी शीत ऋतु का असर देखने को मिलता है और वृदावन के बांके बिहारी मंदिर समेत सभी मंदिरों के खुलने का समय बदल जाता है.

मंदिर प्रशासन के मुताबिक, जल्द ही ठाकुर बांके बिहारी की शीतकालीन सेवा शुरू हो जायेगी. इसके साथ मंदिर के खुलने का समय, राजभोग आरती, शयन आरती से लेकर सभी दैनिक पूजा सेवा के समय में बदलाव होने वाला है. 13 नवंबर से मंदिर सुबह 8:45 बजे खुलेगा. इसके बाद प्रातः काल में होने वाली शृंगार आरती सुबह 9:00 बजे होगी, तो 9:05 मिनट से राजभोग सेवा आरंभ होगी. इसके बाद दोपहर 12:00 बजे पर्दा लगाकर ठाकुर जी को राजभोग लगाया जायेगा. इस दौरान भक्त बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर पायेंगे.

शाम इतने बजे तक ठाकुर जी देंगे दर्शन मंदिर प्रशासन के मुताबिक, मंदिर फिर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा. इसके बाद बांके बिहारी की आरती की जायेगी और आरती के तुरंत बाद छींटा देकर पट बंद कर दिये जायेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे से रात 8:00 बजे तक भक्‍त दर्शन कर सकेंगे. फिर पर्दा लगाकर ठाकुर जी को शयन भोग लगाया जाएगा. इसके बाद रात 8:30 बजे भगवान के दर्शन होंगे और उनकी शयन आरती शुरू हो जाएगी. शयन आरती के बाद छींटा देकर दर्शन बंद कर दिए जाएंगे. वहीं, अब ठाकुर जी को हल्के गर्म कपड़े की पोशाक पहनाई जाएगी. इसके अलावा ठाकुरजी को भोग में सूखे मेवा की मात्रा में बढ़ोतरी कर दी जाएगी और दूध, खीर में केसर की मात्रा बढ़ा दी जाएगी. जबकि दही से बनी चीजें कम कर दी जाएंगी.
.Tags: Dharma Aastha, Lord krishna, Mathura news, Religion 18, VrindavanFIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 17:36 IST



Source link

You Missed

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Allahabad HC directs UP govt to amend educational documents of transgender petitioner
Top StoriesNov 9, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर पेटिशनर के शैक्षिक दस्तावेजों में संशोधन के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिया

पेटिशनकर्ता ने शिक्षा दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए रूल 5 (3) के तहत आवेदन दायर किया। हालांकि,…

Scroll to Top