बंजर जमीन पर लगा दें इस विदेशी किस्म के 100 पौधे… रिटर्न देख कांप जाएंगे SIP, म्यूचुअल फंड वाले – Uttar Pradesh News

admin

iPhone 17 Pro की कीमत हो गई लीक, जानें क‍ितना होगा भारत में इसका दाम

Last Updated:August 15, 2025, 10:38 ISTEucalyptus Gardening Tips : अगर आपको लगता है कि लाखों रुपये कमाने के लिए शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड ही एकमात्र रास्ता है, तो ज़रा ठहरिए. बंजर पड़ी जमीन में इस विदेशी पौधे की खेती करके आप ऐसा रिटर्न पा सकते है…और पढ़ेंरायबरेली : अगर आपके पास खाली पड़ी जमीन है और आप कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा चाहते हैं, तो विदेशी पौधा यूकेलिप्टस आपके लिए सोने की खान साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यूकेलिप्टस एक बार लगाने पर कई साल तक मुनाफा देता है. इसकी लकड़ी और पत्तियों से निकले तेल की बाजार में भारी मांग है।तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं. यूकेलिप्टस के पौधे से होने वाले मुनाफे और इसका क्या उपयोग है ?

रायबरेली के राजकीय कृषि केंद्र के प्रभारी अधिकारी कृषि शिव शंकर वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि किसान अपनी फसल के साथ यूकेलिप्टस के पौधे को भी तैयार करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यूकेलिप्टस की लकड़ी का प्रयोग इमारती लकड़ी , फर्नीचर बनाने एवं अन्य घरेलू सामान बनाने के साथ औद्योगिक इकाइयों के द्वारा भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. यूकेलिप्टस की लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, पेपर और प्लाईवुड उद्योग में किया जाता है, जबकि पत्तियों से निकला तेल दवाइयों और कॉस्मेटिक उत्पादों में इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि इसकी मांग सालभर बनी रहती है.

बंजर जमीन पर भी तेजी से करेगा ग्रोथ
शिव शंकर वर्मा ने बताया कि यूकेलिप्टस का पौधा ऑस्ट्रेलियाई मूल का पौधा है. जो कम समय में तेजी से ग्रोथ करता है. इस पौधे को अन्य फसलों के साथ आसानी से तैयार किया जा सकता है. जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है .साथ ही इसे अलग अलग क्षेत्र में कई अन्य नामों गम, सफेदा और नीलगिर के नाम से भी जाना जाता है . यूकेलिप्टस लकड़ी का इस्तेमाल इमारती लकड़ी के तौर पर, ईंधन, पेटियां, हार्ड बोर्ड, लुगदी, फर्नीचर ,पार्टिकल बोर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है .इस किसान अपनी खाली पड़ी जमीन या खेत के किनारे मेड़ पर लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे लगाएं पौधेयूकेलिप्टस के पौधे को लगाने के लिए एक मीटर चौड़ा 1 मीटर लंबा और 1 मीटर गहरा गड्ढा खोदकर उसकी मिट्टी बाहर निकालने के बाद एक तिहाई मिट्टी एक तिहाई गोबर की सड़ी हुई खाद और समान मात्रा में बालू मिलाकर उसमें फंगीसाइड मिलते हुए गड्ढे को भर दें. साथ ही गड्ढे में मिट्टी भरते समय 1 किलोग्राम में एनपीके खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. और खड्डे से गड्ढे के बीच की दूरी 2 मीटर की होनी चाहिए .

इतना करना पड़ेगा खर्च100 यूकेलिप्टस पौधों की रोपाई पर लगभग 5 से 6 हजार का खर्च आता है. 5–6 साल में एक पेड़ से औसतन 40–50 किलो लकड़ी मिलती है. ऐसे में 100 पेड़ों से करीब 4–5 टन लकड़ी तैयार होती है, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 40–50 रुपए प्रति किलो है. इस हिसाब से किसान 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 15, 2025, 10:33 ISThomebusinessबंजर जमीन पर लगा दें इस विदेशी किस्म के 100 पौधे, रिटर्न देख कांप जाएंगे SI…

Source link