Sports

Bangladesh out of world cup 2023 officially after Pakistan won at eden gardens latest points table | पाकिस्तान की जीत से इस टीम को बड़ा नुकसान, World Cup से आधिकारिक तौर पर हुई बाहर



Pakistan vs Bangladesh : पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के अपने 7वें मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में बांग्लादेशी टीम 204 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी वाली टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर  बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.
पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदाबाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम की ये 7 मैचों में तीसरी जीत है और उसने चार मैचों में हार के बाद जीत दर्ज की है. इससे उसकी सेमीफाइनल की मामूली सी उम्मीद जिंदा है. अब उसका सामना चार नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा. टीम का लीग अभियान 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से समाप्त होगा. पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. उससे ऊपर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 6 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंक हासिल कर लिए हैं.
बांग्लादेश हुआ बाहर
विश्व कप के मौजूदा एडिशन में बांग्लादेश को 7 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी. यूं तो 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है लेकिन बांग्लादेश 9वें नंबर पर होने के बावजूद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. दरअसल, इंग्लैंड ने 6 मैचों में एक जीता है जबकि बांग्लादेश को 7 मैचों में केवल एक जीत नसीब हुई है. 
फखर और अब्दुल्ला ने मचाया धमाल
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेशी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए महमूदुल्लाह (56) ने अर्धशतक जड़ा जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन जोड़े. पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट झटके. इसके बाद अब्दुल्ला शफीक (68) और फखर जमां (81) ने 128 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर जीत की नींव रखी. फखर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 74 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के जड़े. अब्दुल्ला ने 69 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन जोड़े. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट झटके.



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top