World Cup 2023 News: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए टीम इंडिया में एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री हो सकती है. इस खतरनाक गेंदबाज के आने से टीम इंडिया की ताकत पहले के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी. ये गेंदबाज इतना घातक है कि वह अपने विस्फोटक खेल से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में जीत दिला सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा ये खतरनाक गेंदबाज!भारत का ये खतरनाक गेंदबाज मैच का रुख बदल देता है. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में ये बॉलर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हथियार साबित होगा. मोहम्मद शमी अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. मोहम्मद शमी के पास काफी अनुभव है इससे वह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पारी की शुरुआत से ही बहुत कातिलाना गेंदबाजी करते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं.
रोहित शर्मा का है सबसे बड़ा हथियार
मोहम्मद शमी 140 Kmph से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. मोहम्मद शमी अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद शमी नई और पुरानी गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं. मोहम्मद शमी अपनी स्विंग, बाउंस और सीम बॉलिंग से कहर मचा सकते हैं. मोहम्मद शमी ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. वह स्विंग और रिवर्स स्विंग के बड़े महारथी हैं. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की तरफ से 94 वनडे मैचों में 171 विकेट लिए हैं. वह अपने खिलाफ बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं देते हैं. मोहम्मद शमी की अतिरिक्त गति और हार्ड लेंथ गेंदें डालने की क्षमता उन्हें बहुत कातिलाना गेंदबाज बनाती हैं.
ISRO’s LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
ISRO successfully launched its heaviest communication satellite, CMS-03, on board the Launch Vehicle Mark-3 (LVM3-M5) from the Satish…

