Tamim Iqbal Retires : पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इसी साल एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला जाना है. इससे पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
कप्तान ने ही लिया संन्यासजिस दिग्गज का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) हैं. तमीम ने बांग्लादेश में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते-रोते संन्यास का ऐलान किया. 34 साल के तमीम ने अपने करियर में 241 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने इस दौरान 14 शतक और 56 अर्धशतकों की मदद से 8313 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 70 टेस्ट और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
Horrific incident in Dubagga, suspicion of murder after threats, know the whole story : UP News
Last Updated:November 16, 2025, 23:02 ISTLucknow Latest News : के दुबग्गा क्षेत्र में 20 वर्षीय सूरज की हत्या…

