Sports

bangladesh beats afganistan by 6 wickets in their opening world cup match ban vs afg match highlights | BAN vs AFG: वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का विजयी आगाज, अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से रौंदा



World Cup 2023, BAN vs AFG Match Highlights: वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज मात्र 156 रन ही जोड़ पाने में कामयाब रहे. इसके बाद बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाकर आसान सी जीत दर्ज कर ली.
मेहंदी हसन मिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच बांग्लादेश के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मेहंदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए अफगान टीम के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए मिराज ने मात्र 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी अर्धशतक जड़ते हुए जीत में अहम योगदान दिया. मिराज ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. मिराज के अलावा नजमुल होसैन शान्तो ने भी बढ़िया पारी खेली. शान्तो 59 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था.
बांग्लादेश के गेंदबाजों का सुपर शो 
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अफगान टीम को पहली पारी में ही बैकफुट पर धकेल दिया था. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट कप्तान शाकिब अल हसन(3) और मेहंदी हसन मिराज(3) ने लिए. इनके बाद शरीफुल इस्लाम को 2 जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली. इनके सामने अफगान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका और टीम 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. 
अफगान बल्लेबाज रहे फ्लॉप
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप साबित हुए. रहमानुल्लाह गुरबाज(47) ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर दिखाए लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 22 रन के स्कोर से ऊपर नहीं पहुंच सके. इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ने 22-22 रनों का योगदान दिया. वहीं, रहमत और शाहिदी ने 18-18 रन जोड़े. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (WK), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.



Source link

You Missed

AI-generated post triggers communal unrest in Gujarat's Vadodara; police detain over 50 amid violent clashes
Top StoriesSep 20, 2025

गुजरात के वडोदरा में एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार पोस्ट से समुदायिक अशांति फैली, पुलिस ने हिंसक झड़पों के दौरान 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया

जुनागढ़ी में पत्थरबाजी के मामले में लगभग 50 आरोपियों को पुलिस स्टेशन से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर…

Woman's half-burnt body found in Tripura, husband blames MLA's associates for abetting suicide
Top StoriesSep 20, 2025

त्रिपुरा में एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला, पति ने MLA के सहयोगियों को आत्महत्या में सहायता करने का आरोप लगाया

महिला के पति ने दावा किया कि शुक्रवार रात में तीन लोगों ने माना मजूमदार सहित, जो भाजपा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Scroll to Top