Sports

Bangladesh beat Afghanistan test by mammoth 546 runs before asia cup biggest victory in 21st century | एशिया कप से पहले इस टीम का महारिकॉर्ड, 21वीं सदी में कोई नहीं कर पाया ऐसा!



Afghanistan vs Bangladesh Test Highlights : आगामी एशिया कप-2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 31 अगस्त से खेला जाना है. ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में खेलने वाली एक टीम ने 21वीं सदी का एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बांग्लादेश का बड़ा रिकॉर्डबांग्लादेशी टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में शनिवार को अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. ये दोनों ही टीमें एशिया कप का हिस्सा हैं. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान पर 546 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. ये जीत रनों के लिहाज से टेस्ट में बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है. इसके अलावा 21वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी (रनों के लिहाज से) जीत है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
115 पर सिमटा अफगानिस्तान
बांग्लादेश ने जीत के लिए 662 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 115 रन पर ऑलआउट हो गई. पेसर तस्कीन अहमद ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 37 देकर चार विकेट झटके. नजमुल ने दोनों पारियों में शतक (146 और 124 रन) लगाकर बांग्लादेश की जीत की नींव रखी. वह मोमिनुल हक के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बने.
इंग्लैंड के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
बांग्लादेश की पिछली सबसे बड़ी जीत साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 226 रनों से थी. टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है जिसने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था. इसके बाद 1934 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 562 रन की जीत दर्ज की थी. अफगानिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 45 रन से की. दिन के तीसरे ओवर में ही इबादत हुसैन (22 रन पर एक विकेट) ने नासिर जमाल (छह रन) को विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया. रहमत शाह (30 रन) एक छोर पर डटे रहे तो वहीं दूसरे छोर से शरीफुल इस्लाम (28 रन पर तीन विकेट) ने अफसर जजाई (6) और और बाहिर शाह (7) को चलता किया. बाहिर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की जगह बल्लेबाजी के लिए आए थे.
कप्तान को लगी चोट
अफगानिस्तान की कप्तानी संभाल रहे शाहिदी को तस्कीन की बाउंसर पर तीसरे दिन चोट लग गई थी. इसके कारण वह 13 रन पर रिटायर हर्ट हुए थे. तस्कीन ने रहमत को आउट कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी. उन्होंने इसके बाद करीम जन्नत (18) और यामीन अहमदजई (1) को भी पवेलियन की राह दिखाई. बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 146 रन पर आउट कर दिया था. टीम ने 4 विकेट पर 425 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी.



Source link

You Missed

Centre issues updated advisory, mandates chest clinics in all government hospitals
Top StoriesNov 13, 2025

केंद्र ने अपडेटेड सलाह जारी की, सभी सरकारी अस्पतालों में छाती क्लिनिक की व्यवस्था की।

मौसमी वायु प्रदूषण के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तैयारी बढ़ाएं: केंद्र सरकार का नया निर्देश केंद्र सरकार…

Air India flight makes emergency landing at Varanasi airport after bomb threat
Top StoriesNov 13, 2025

एयर इंडिया की उड़ान वाराणसी हवाई अड्डे पर बम धमाके की धमकी के बाद आपातकालीन उतराई करती है

लखनऊ: मुंबई से वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने बुधवार को बम धमाके की चेतावनी…

Scroll to Top