Asia Cup 2023 Team Announced: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. इस टूर्नामेंट के लिए अब एक और देश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम एक नए कप्तान के साथ इस टूर्नामेंट में खेलेगी.
एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलानबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. पिछले सप्ताह तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के पद से हटने के बाद शाकिब को हाल ही में बांग्लादेश का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.
— ICC (@ICC) August 12, 2023
एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.
इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबरभारत बनाम नेपाल- 4 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले-
ए1 बनाम बी2- 6 सितंबरबी1 बनाम बी2- 9 सितंबरए1 बनाम ए2- 10 सितंबरए2 बनाम बी1- 12 सितंबरए1 बनाम बी1- 14 सितंबरए2 बनाम बी2- 15 सितंबरफाइनल- 17 सितंबर
Congress gambit to go solo reshapes Opposition contest in Mumbai
MUMBAI: The Congress’ decision to contest the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections independently has fragmented the Opposition space…

