बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान, यूपी में मचाएगा कहर, इन जिलों में आएगी बारिश की सुनामी

admin

हम सब फिर से एक बार साथ आएं, उद्धव ठाकरे और बीजेपी MLA का मजाकिया अंदाज

Last Updated:July 16, 2025, 02:01 ISTUP Weather Alert: बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाब के क्षेत्र ने अब मॉनसूनी तूफान का रूप ले लिया है.यूपी में बारिश का अलर्टउत्तर प्रदेश में मॉनसून (Mansoon) ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है. यूपी में बारिश के लिए अब मेघ भी निकल पड़े है. मंगलवार शाम से ही कई जिलों में काले बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर रुक-रुककर बारिश का दौर भी देखने को मिला.

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाब के क्षेत्र ने अब मॉनसूनी तूफान का रूप ले लिया है. जिसके कारण काले बादल तेजी से पश्चिम-उत्तर, पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है यूपी में आज से शुरू हुआ बारिश का दौर अगले 6 से 7 दिनों तक चलेगा.

इन जिलों में आज बरसेंगे मेघ
पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को कहीं बारिश, तो कहीं बिजली गिर सकती है. प्रदेश के राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, अमेठी, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भारी बारिश होगी. इसके अलावा भी प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी.

लखनऊ-वाराणसी और नोएडा में इतना होगा तापमानआईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार (16 जुलाई) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं वाराणसी में भी तापमान इसी के आस पास रहने की उम्मीद है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार है.

17 और 18 जुलाई को बरसेंगे बादलइसके अलावा 17 जुलाई को भी यूपी के अलग-अलग जिलों में बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. 18 जुलाई को भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबंगाल की खाड़ी में उठा तूफान, यूपी में मचाएगा कहर, इन जिलों में होगी बारिश

Source link