Uttar Pradesh

बांदा: संतान की चाह में ससुरालवालों ने जबरन करवाया दुष्कर्म! महिला ने पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा



बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा में दुष्कर्म का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला का आरोप है कि उसके देवर ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया है. महिला ने इस संबंध में पुलिस को लिखित तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली से सामने आया है, जहां पर एक महिला ने अपने ही ससुरालीजनों पर शारीरिक शोषण करने और उसका दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. महिला ने बताया कि 8 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के इतने वर्षों बाद महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे. ऐसे में उसके ससुरालवालों ने संतान की चाह में उसके साथ दुष्कर्म करवाया.
महिला का आरोप है कि उसके सास-ससुर, पति और परिवार के अन्य लोग उसे नि:संतान होने ताने देते रहते हैं और उसके बांझ होने को लेकर कोसते रहते हैं. इसे लेकर महिला काफी परेशान रहने लगी. इसके बाद एक दिन सास-ससुर और पति की रजामंदी से उसके देवर ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- अमेठी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई घर जले, दमकलकर्मियों पर फूटा लोगों का गुस्सा
महिला ने इस पूरे मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को जाकर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए बांदा के महिला जिला अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-: 10 साल की बच्ची को ट्यूशन टीचर के पति ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर कोतवाल राजेंद्र कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने दुष्कर्म और शारीरिक शोषण होने की तहरीर दी है. इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banda News, Rape Case, UP policeFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 12:55 IST



Source link

You Missed

Two suspects involved in firing outside Disha Patani's Bareilly home killed in encounter
Top StoriesSep 18, 2025

दिशा पाटनी के बरेली घर के बाहर फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार दिया गया

लखनऊ: रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को मिली मौत, जिन्हें बारेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा…

Scroll to Top