Uttar Pradesh

बांदा नाव हादसा: 40 घंटे बाद भी 17 लोगों की तलाश अधूरी, नाम समेत जानें 33 सवारियों की पूरी डिटेल



बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में 33 सवारियों से भरी नाव के यमुना नदी में पलटने के हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लोगों को बचा लिया गया है, मगर घटना के करीब 40 घंटे बाद भी लापता हुए 17 लोगों की तलाश पूरी नहीं हो पाई है. बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई नाव दुर्घटना में लापता 17 लोगों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.
बताया जा रहा है कि लगभग 40 घंटे की मशक्कत के बाद भी लापता हुए 17 लोग नहीं मिल पाए हैं. रात में रेस्क्यू ऑपरेशन को स्थगित करने के बाद आज सुबह से फिर अभियान लगातार जारी रहेगा. गुरुवार को जब नाव यमुना नदी में अचानक पलटकर जलमग्न हुई, तब उस नाव में 33 लोग सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 13 लोग सकुशल नदी निकाले जा चुके हैं, मगर 17 लोगों की तलाश में जंग अब भी जारी है. इस बीच प्रशासन ने मृतकों से लेकर लापता हुए लोगों की पहचान सार्वजनिक कर दी है. डीएम ने उन सभी लोगों का नाम-पता जारी किया है, जो उस हादसे वाली नाव में सवार थे.
डीएम ने नाव में डूबकर मृत हुए तीन मृतकों के नाम किये जारी-1- फुलवा पत्नी रामप्रसाद, निवासी जरौली ,जनपद फतेहपुर2- राजारानी (45 वर्ष) पत्नी गजेंद्र, निवासी कौहन ,जनपद फतेहपुर3- किशन (07 माह) पुत्र दिनेश, निवासी मरका ,जनपद बांदा
सुरक्षित निकाले गए नाव सवार 13 लोगों के नाम1- गया प्रसाद,निवासी समगरा, जनपद बांदा2- अजमेश कुमार, निवासी असोधर,जनपद फतेहपुर3- राजकरन,निवासी बैखई,जनपद फतेहपुर4- बाबू निषाद, नाविक5- रामप्रतीक6- दुर्गेश,निवासी मरका,जनपद-बांदा7- ब्रजरानी पत्नी रामकरन8- शोभा पत्नी पीताम्बर,निवासी मरका, जनपद-बांदा9- केपी यादव,निवासी असोथर,जनपद-फतेहपुर10- ब्रजकिशोर, निवासी मुड़वारा,जनपद-बांदा11- शंकरदयाल, निवासी मरका,जनपद-बाँदा12- दीपक पुत्र राजू ,निवासी लक्षमनपूर असोथर,जनपद-फतेहपुर13- करन यादव ,निवासी फतेहपुर
नाव पर सवार लापता 17 लोगों के नाम1- गीता पत्नी ब्रजकिशोर,निवासी मरका,बांदा2- बाबू पुत्र गया प्रसाद,निवासी निभौर, बांदा3- सीता पत्नी बाबू, निवासी निभौर, बांदा4- सीमा पत्नी रामसजीवन,निवासी कुमेढा, फतेहपुर5- माया पत्नी दिनेश, निवासी मरका,बांदा6- पिंटू7- महेश (07 वर्ष) पुत्र दिनेश,निवासी मरका,बांदा8- जयचंद पुत्र प्रेमचंद,निवासी फतेहगंज, बांदा9- उजेरिया पत्नी अनोखेलाल ,निवासी मरका,बांदा10- करन (15 वर्ष) पुत्र खिच्चू, निवासी फतेहपुर11- फुलवा पत्नी मुन्ना,निवासी असोथर ,फतेहपुर12- मुन्ना,निवासी असोथर,फतेहपुर13- रामकरन पुत्र बैजनाथ,निवासी समगरा,जनपद बांदा14- प्रीति पत्नी विकास15- राजू पुत्र मुंडा,निवासी लक्षमनपुर, फतेहपुर16- संगीता पुत्री दिनेश, निवासी मरका,बांदा17- महेंद्र (02 वर्ष) पुत्र दिनेश

बता दें कि बांका नाव हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. बांदा नाव हादसे में सीएम योगी ने पीड़ितों की तत्काल मदद और राहत के निर्देश दिए. दो मंत्रियों रामकेश निषाद और राकेश सचान को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं, मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से प्रति मृतक 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के लिये भी निर्देश दिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banda News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 06:53 IST



Source link

You Missed

Opposition demands CBI probe in Satara woman doctor suicide case
Top StoriesOct 29, 2025

विपक्षी दल सतारा की डॉक्टर महिला आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं

महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग बढ़ रही है। शिवसेना (यूबीटी)…

Putin claims 'huge success' testing Poseidon nuclear underwater drone
WorldnewsOct 29, 2025

पुतिन ने दावा किया है कि पोजीडॉन नाभिकीय अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण करने में ‘बड़ी सफलता’ हासिल हुई है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की कि रूस ने अपने पोजीडियन न्यूक्लियर-कैपेबल अंडरवाटर ड्रोन का…

authorimg

Scroll to Top