बांदा. बांदा में पुलिस प्रशासन के अधिकारी इन दिनों सड़कों पर अन्ना जानवरों को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देख आप भी हैरान हो जाएंगे. पूरे मामले की फोटो जिला प्रशासन के सूचना विभाग द्वारा मीडिया से साझा की गई हैं, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट बांदा, अधिशासी अभियंता बांदा और सीओ सिटी राकेश सिंह अन्ना जानवरों को पकड़ते दिख रहे हैं. आवारा जानवरों को गोशाला तक पहुंचाया जा रहा है. लोग अफसरों को अन्ना जानवरों के पीछे दौड़ते देखकर हैरान नजर आते हैं.
बांदा में छुट्टा और आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शहर में घुमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला में ले जाने के निर्देश दिए हैं. इस काम के लिए नगर मजिस्ट्रेट सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बांदा और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा को लगाया है. जिला अधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद बांदा शहर में किसी भी स्थिति में छुट्टा और आवारा पशु घूमते हुए ना दिखें इसको लेकर उन्हें गोशालाओं में स्थापित किया जाए. जिसके बाद शनिवार को शहर बांदा के 100 से अधिक पशुओं को गोशाला ले जाया गया है.
जानवर पकड़ने में अफसरों की तैनातीशाम को मुख्य बाजार में और चौराहों पर सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता के नेतृत्व में सीओ सिटी और तथा नगरपालिका के अन्य कर्मचारी पशुओं को पकड़ते हुए दिखाई पड़े.
हो रही थीं जानवरों से दुर्घटनाएंबताया जा रहा है कि छुट्टे पशुओं के घूमने से शहर में आम नागरिकों को परेशानी हो रही है और बाजार में आने वाले लोगों को पशु परेशान करते हैं. कई सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आती हैं. इसी के चलते डीएम ने अधिकारियों को जानवर पकड़ने के लिए तैनात किया है. आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अपर जिलाधिकारी फाइनेंस को नोडल अधिकारी बनाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Anna animal, Banda News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 23:08 IST
Source link
Saharanpur doctor denies rumours of arrest, says cooperating in Delhi blast probe
Saharanpur (UP): Doctor Babar, a physician at the Famous Medicare Hospital in Saharanpur, on Wednesday denied rumours that…

