बांदा. उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के डीएम अनुराग पटेल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन वीडियो और फोटोज़ को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे, जिसमें डीएम साहब खुद गाड़ी चला रहे हैं और ड्राइवर वहां आराम से बैठा है. आखिरकार डीएम अनुराग पटेल को ड्राइविंग करने की जरूरत क्यों पड़ी इसकी वजह हम आपको बताते हैं.
दरअसल बांदा डीएम के ड्राइवर हैं इम्तयाजुद्दीन जो कलेक्ट्रेट परिसर में लगभग 30 सालों से डीएम की गाड़ी ड्राइव करते थे. आज इम्तयाजुद्दीन के रिटायरमेंट के बाद जिलाधिकारी ने अपने ड्राइवर का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और उसे स्मृति चिह्न भी भेंट किया. इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गाड़ी को फूल माला से सजवाकर ड्राइवर को खुद घर तक छोड़ा.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का दीवार से लटकता मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
सबसे बड़ी बात जिलाधिकारी अनुराग पटेल इस दौरान खुद ड्राइविंग कर रहे थे और ड्राइवर बगल की सीट पर आराम से बैठा था. शहर से होते हुए जिलाधिकारी खुद कार चलाते हुए इम्तयाजुदीन के घर तक पहुंचे, जहां ड्राइवर भावुक हो गया.
ड्राइवर के घर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि 34 सालों मे तुमने कई जिलाधिकारियों की गाड़ी चलाई. अधिकारियों को सुरक्षित सफर कराया तो हमारा भी धर्म बनता है कि आज हम भी तुम्हें तुम्हारे रिटायरमेंट के बाद DM की गाड़ी में बैठाकर घर तक छोड़ें. कर्मचारी कोई भी हो जिले के मुखिया को जरूरी है कि वह अपने कर्मचारी को अपने बराबर का माने. यह सब देखकर तमाम लोग हैरान रह गए, वहीं इम्तियाज की आंखें भर आईं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banda News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 07:43 IST
Source link
Actor and MP Kamal Hassan seeks clarity on ethanol-blended fuel in his first unstarred question in Rajya Sabha
Gadkari added that no issues were reported over drivability, startability, metal compatibility and plastic compatibility of vehicles in…
