Uttar Pradesh

बांदा का मशहूर सोहन हलवा हुआ ऑनलाइन, 11 देशों तक हो रही होम डिलीवरी

Last Updated:March 11, 2025, 23:02 ISTfamous sweet dish of banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का सोहन हलवा काफी फेमस है. अब इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.X

फोटोबांदा : आज के डिजिटल युग में लोग ऑनलाइन ऑर्डर करके भी खाने से लेकर पहनने तक का सामान मंगा रहे हैं. इससे उन दुकानदारों को काफी फायदा भी हो रहा है जो ऑनलाइन अपने सामान की डिलीवरी करते हैं. दरअसल, इससे एक दुकान का सामान ज्यादा जगह तक बिकता है. ऐसे में अब बुंदेलखंड की मशहूर मिठाई सोहन हलवा भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए देश-विदेश में लोगों तक पहुंच रही है.

बांदा जिले की बोडे राम की दुकान का यह स्वादिष्ट सोहन हलवा अब ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए उपलब्ध होता है. यह देशी घी से तैयार होता है. यह हलवा केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और सिंगापुर सहित कुल 11 देशों में डिलीवर किया जा रहा है. मिठाई के दीवानों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

125 साल पुरानी दुकानबांदा के मिठाई कारोबारी हिमांशु गुप्ता ने जानकारी दी कि उनके दुकान की स्थापना करीब 125 साल पहले उनके परदादा ने की थी. तब से लेकर अब तक यह सोहन हलवा अपने लाजवाब स्वाद और शुद्धता के कारण लोगों की पसंद बना हुआ है. हिमांशु ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पूर्वजों ने इस मिठाई को खास तरीके से तैयार करने की परंपरा शुरू की थी, जिसे वह आज भी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके सोहन हलवा की मांग इतनी बढ़ गई है कि अब वह इसे डिजिटल तरीके से उपलब्ध करा रहे हैं.

ऑनलाइन ऑर्डर के लिए ग्राहक मिर्ची डॉट कॉम (Mirchi.com) पर जाकर बोड़े राम स्वीट्स (Bode Ram and Sweets) को सर्च कर सकते हैं. यहां से वे अपने लिए देशी घी से बना शुद्ध सोहन हलवा ऑर्डर कर सकते हैं.

देश-विदेश में तेजी से बढ़ रही मांगबोडे राम के इस सोहन हलवे की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है. हिमांशु गुप्ता के अनुसार अब तक इसे यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कनाडा, ब्रुनेई, मलेशिया, कुवैत, कतर और आयरलैंड समेत 11 देशों में भेजा जा चुका है. ऑनलाइन ऑर्डर के बाद यह हलवा ग्राहक तक 10 से 15 दिन के भीतर डिलीवर कर दिया जाता है. विदेशों में रहने वाले भारतीय खासतौर पर इस मिठाई को बड़े चाव से मंगवा रहे हैं ताकि वे अपने देश के पारंपरिक स्वाद का आनंद उठा सकें.

ऑनलाइन ऑर्डर पर लगेगा अतिरिक्त शुल्कअगर आप भी बोडे राम की दुकान से ऑनलाइन सोहन हलवा मंगवाना चाहते हैं तो आपको होम डिलीवरी के लिए थोड़ा अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह शुल्क डिलीवरी की दूरी और वजन के आधार पर तय किया जाता है. हालांकि, ग्राहकों को यह मिठाई इतनी पसंद आ रही है कि वे बिना किसी झिझक के इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 23:02 ISThomeuttar-pradeshबांदा का मशहूर सोहन हलवा हुआ ऑनलाइन, 11 देशों तक हो रही होम डिलीवरी

Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top