Health

banana peel face pack for glowing skin and face know how to use it samp | Banana Peel: केले का छिलका है ग्लोइंग स्किन का राज, इस तरीके से करें इस्तेमाल



सिर्फ केला ही नहीं, बल्कि केले के छिलके में भी फायदा पहुंचाने वाले गुण होते हैं. जो कि चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही अगर आपकी त्वचा पर समय से पहले बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां, झाइयां आदि आ गए हैं, तो उन से छुटकारा पाने के लिए भी केले का छिलका काम आ सकता है. इसलिए अगली बार केला खाने के बाद उसका छिलका फेंके नहीं. बल्कि इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. आइए ग्लोइंग स्किन पाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Multani Mitti: मुंहासे और झुर्रियां खत्म करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएं ये चीज

कैसे बनाएं केले के छिलके का फेस पैक

सबसे पहले एक केले के छिलके को बारीक काटकर मिक्सी में डालें.
इसके बाद इसमें पके केले के दो पीस डालें.
वहीं, 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद को भी डालें.
इन सभी चीजों को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को एक बर्तन में करके 10 मिनट फ्रिज में रख दें.
अब फेसवॉश से चेहरा साफ कर लें और चेहरे व गर्दन पर पेस्ट को एकसार लगाएं.
पेस्ट सूखने के बाद एक रुमाल गीला करके उससे पेस्ट साफ कर लें या फिर सामान्य पानी से चेहरा व गर्दन धो लें.
केले के छिलके का यह फेस पैक हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल आपकी त्वचा को जवान बनाते हैं. इसके साथ ही हर प्रकार की त्वचा (ऑयली, ड्राई या कॉम्बिनेशन स्किन) पर यह फेस पैक काम करता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Body Acne: शरीर के मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए सुबह और रात को अपनाएं ये टिप्स



Source link

You Missed

Two Youths Electrocuted in Nellore
Top StoriesJan 25, 2026

Two Youths Electrocuted in Nellore

Nellore: Two youths were electrocuted at Bonigarlapadu village of Varikuntapadu mandal in Sri Potti Sriramulu district on Sunday.The…

Scroll to Top