Banana face mask: केला स्वास्थ्य के साथ स्किन संबंधी परेशानी को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर आप चेहरे की झुर्रियों को दूर करना चाहते हैं तो केले का इस्तेमाल करें. केले से तैयार फेसमास्क लगाने से स्किन की झुर्रियां और फाइन-लाइंस दूर हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि केला विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. यह आपके स्किन की लोच को सुधारता है. साथ ही यह आपकी स्किन पर निखार ला सकता है.
आइए नीचे जानते हैं कि स्किन की झुर्रियों की परेशानी के लिए केले का कैसे इस्तेमाल करें…
केला और एलोवेरा मास्क- Banana and Aloe Vera Mask
सबसे पहले एक केला, दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लेना है.
फिर एक बाउल में केले को अच्छे से मैश कर लेना है.
पेस्ट अच्छे से मैश हो जाए, तो इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं.
फिर आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लें.
अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं.
करीब 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें.
सप्ताह में एक या दो बार इसे हफ्ते में लगाएं.
ऐसा करने से स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है.
फायदा- झुर्रियां दूर करता है केला
स्किन संबंधी समस्याओं में केला बेहद फायदेमंद है. केला एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह की झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा केला कोलेजन का उत्पदन कर सकता है, जो स्किन की टाइटनिंग को बढ़ाता है.
सोने से पहले इस खास जगह रख दें 1 नींबू, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Council Uproar As Anam Targets Jagan During Stampede Deaths at Tirupati
Vijayawada: The 48th session of the Andhra Pradesh Legislative Council witnessed uproar on Thursday, when endowments minister Anam…