Banana Benefits: केला एक सदाबहार फल है, जो हर महीने, हर मौसम में आसानी से मिल जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पुरुषों के लिए केला बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. रोज रात में केला खाने से शादीशुदा मर्दों की जवानी कभी कम नहीं होगी. मगर शर्त ये है कि आप केले को सही तरीके से खाएं. आइए जानते हैं कि शादीशुदा मर्दों के लिए केला खाने के फायदे क्या हैं और केले के अन्य लाभ भी कौन-से हो सकते हैं.
Banana Benefits: केला खाने के फायदे क्या हैं?
शादीशुदा मर्दों के लिए जबरदस्त है केले का सेवनशादीशुदा पुरुषों के लिए केला खाना काफी फायदेमंद होता है. केले में पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो कि मर्दों में सेक्स हॉर्मोन यानी टेस्टोस्टेरोन बढ़ाता है. वहीं, केला खाने से पुरुषों में सेक्स ड्राइव भी बढ़ती है. बहुत कम लोग जानते हैं कि केले में ब्रोमीलेन होता है, जो एक खून बढ़ाने वाला एंजाइम होता है. इससे पुरुषों के इरेक्शन में सुधार होता है और पुरुषों की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है. शादीशुदा मर्दों को रोजाना सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ 1-2 केला खाना चाहिए.
कब्ज की शिकायत का समाधानकई लोगों को लगता है कि केला खाने से कब्ज की शिकायत होती है. लेकिन यह अधूरी जानकारी है. क्योंकि कच्चा केला कब्ज का कारण बनता है, मगर पूरी तरह पके हुए केले में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. जो कब्ज की शिकायत दूर करता है. इसके लिए आप रोजाना गुनगुने दूध के साथ 1 केला खाएं.
किडनी के लिए फायदेमंद केलाकेला आपकी किडनी के लिए भी फायदेमंद होता है. क्योंकि, इसमें पोटैशियम होता है, जो हेल्दी किडनी के लिए बहुत जरूरी है. यह किडनी में होने वाली दिक्कतों को दूर कर देता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Pitbull’s India Tour Cancelled
Fans were left heartbroken after global superstar and Grammy Award-winning rapper Pitbull cancelled his much-anticipated ‘I’m Back India’…

