Last Updated:July 30, 2025, 21:50 ISTBallia Top Colleges: आज हम आपको बलिया जनपद के टॉप पांच महाविद्यालय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी अनेकों खासियत बताई जाती है. यहां के पढ़ें छात्र एवं छात्राएं देश भर में अपना परचम लहरा रहे है. सबसे बड़ी बात यह सभी महाविद्यालय सरकार से एडेड है, इसलिए फीस भी बहुत कम लगती हैं. विस्तार से जानिए… श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जो डीएम कार्यालय बलिया से कुछ ही दूरी पर स्थित है. यह महाविद्यालय शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यंत मशहूर है. यहां UG और PG स्तर पर अनेक कोर्स संचालित हैं. इस कॉलेज में वो पाठ्यक्रम भी हैं, जिनके लिए पहले छात्रों को बड़े शहरों की ओर पलायन करना पड़ता था. बिहार के अलावा कई राज्यों से भी छात्र यहां पढ़ाई करने आते हैं. यहां से पढ़े छात्र आज देश दुनिया में बड़े-बड़े पदों पर हर फील्ड में परचम लहरा रहे हैं. दूसरे नंबर पर कुंवर सिंह महाविद्यालय आता है, जो डीएम कार्यालय के ही समीप में स्थित है. यह महाविद्यालय भी शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन के लिए जाना जाता है. इसकी स्थापना से लेकर अब तक यह संस्थान देश को अनेक होनहार और प्रतिभावान छात्र दे चुका है. आधुनिक शिक्षण पद्धति, अनुभवी शिक्षक और बेहतर सुविधाओं के कारण यह कॉलेज विद्यार्थियों की पहली पसंद बना हुआ है. इसमें प्रवेश मिलने पर छात्र बहुत खुश होते हैं. सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित हैं. यह सबसे पुराने और सम्मानित संस्थानों में से एक है. यहां पर भी UG और PG स्तर पर विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग की पढ़ाई होती है. शिक्षा के क्षेत्र में इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली है. यहां से पढ़ाई करके छात्र राजनीति से लगायत हर फील्ड में बड़े-बड़े पदों की शोभा बढ़ा रहे हैं. मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय शहीद महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जन्मभूमि नगवा में स्थित है. यह राजकीय महिला महाविद्यालय खास तौर से छात्राओं के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र है. छात्राओं के लिए कला, वाणिज्य और विज्ञान की पढ़ाई के उचित व्यवस्था है. यह कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा देने में अहम भूमिका निभा रहा है. बताया जाता है कि यह महाविद्यालय बहुत पुराना है. बलिया जनपद के दुबे छपरा में स्थित अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय भी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यहां भूगोल में एमए और 9 विषयों में बीए की पढ़ाई उचित प्रबंध है, सबसे बड़ी बात इसमें अंग्रेजी भी शामिल है. यह कॉलेज अपनी अनुशासित पढ़ाई, अनुभवी शिक्षकों और सुलभ फीस संरचना के लिए जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक यह महाविद्यालय भी काफी प्राचीन है.homeuttar-pradeshबलिया के ये हैं टॉप 5 कॉलेज, एडमिशन हो गया तो प्लेसमेंट की गारंटी