Health

baldness treatment: good news for youth having hairfall botox therapy effective solution for baldness problem | झड़ते बालों से परेशान युवाओं के लिए गुड न्यूज, इस थैरेपी की मदद से दूर होगा गंजापन



Hair fall treatment: आजकल बालों का झड़ना आम समस्या बन चुका है. कभी हमारे खानपान तो कभी दवाइयों के अधिक इस्तेमाल को इसकी वजह बताया जाता है. अब अमेरिका लिफोर्निया यूनिवर्सिटी में किए शोध में बताया गया है कि कुछ थरपी की मदद से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.
शोध के अनुसार अमेरिका में 80 फीसदी पुरुष और 50 फीसदी महिलाएं बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं. शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान बालों के विकास के लिए जिम्मेदार अणुओं के तंत्र का परीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सिर के बालों को फिर से उगाने के लिए बोटोक्स तकनीक फायदेमंद हो सकती है.नेचर ट्रस्टेड सोर्स में प्रकाशित शोध में बताया गया है कि कैसे किसी की त्वचा में उम्र बढ़ाने वाले रंग द्रव्य पैदा करने वाली कोशिकाएं वास्तव में बालों के विकास या त्वचा के मस्से के लिए जिम्मेदार होती हैं.
त्वचा पर मौजूद तिल या मस्सों की भूमिकाशोधकर्ताओं ने बालों के बढ़ने की प्रक्रिया का अध्ययन करके पाया कि ये मस्से ही पुरुष या महिला के गंजेपन के लिए जिम्मेदार होते हैं और इन्हें मॉल्यूक्युलर थेरेपी के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
नए बालों के विकास के लिए अध्ययनइस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने चूहे पर प्रयोग किया, जिसके शरीर की त्वचा पर धब्बे थे. उन्होंने कहा कि ये धब्बे चूहों में बालों के विकास का संकेत होते हैं, जबकि हमारे शरीर में मौजूद मस्से या तिल के अलग नहीं हैं. शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि त्वचा में मौजूद मॉल्यूक्युल्स स्टेम सेल्स को प्रभावित करके बालों के विकास में सहायता करते हैं. चूहों में उम्र बढ़ाने के कारक पिगमेंट सेल्स दिखाई देते हैं, जो काफी मात्रा में ऑस्टियोपॉन्टिन उत्पन्न करते हैं. यह भी संकेत देने वाला मॉल्यक्युल होता है, जिसका संबंध सीडी 44 से होता है.
माइक्रोनीडिंग तकनीक कामयाबशोधकर्ता प्लिकस ने बताया कि ऑस्टियोपोन्टिन स्वाभाविक रूप से प्रोटीन का स्वरूप होता है, जो बालों के विकास में अहम भूमिका निभाता है. परंतु इसे त्वचा के अंदर सीधे डालना संभव नहीं हो सकता है. इसके परिणामस्वरूप इस शोध पर आधारित उत्पाद को लगभग एक मिमी की उथली गहराई पर सूक्ष्म रूप से वितरित करने की जरूरत होगी. ऐसे में माइक्रोनीडिंग तकनीक उपयोगी साबित हो सकती है. इसमें सिर की त्वचा के ऊपरी हिस्से में छोटी-छोटी सुइयों के माध्यम से मॉल्युक्युल्स को एक मिलीमीटर के हिस्से तक डाला जाता है. प्लिकस ने कहा इस दिशा में अभी और अध्ययन की जरूरत है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

Sonbhadra News: गाड़ी रोकी, बोनट पर चढ़कर दी गलियां.. सोनभद्र में योगी सरकार के मंत्री संजीव गोंड पर हमला, एक गिरफ्तार

Last Updated:October 31, 2025, 12:30 ISTSonbhadra News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड…

Union Minister Puri recalls 1984 anti-Sikh riots, says it's 'one of darkest blots' in Indian history
SC directs BCI to conduct Punjab, Haryana Bar Council elections by December 31
Top StoriesOct 31, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीआई को 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा बार काउंसिल के चुनाव आयोजित करने का निर्देश दिया है

सर्वोच्च न्यायालय ने आगे की निर्देश दिया कि पंजाब और हरियाणा में चुनाव आयोजित करने के लिए, बार…

Scroll to Top