Uttar Pradesh

Bakrid 2023: कल लखनऊ के इन रास्तों पर संभल कर जाएं, बदला रहेगा यातायात



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. गुरुवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सुबह 6:00 बजे से नमाज अदा की जाएगी, जिसके चलते शहर में सुबह 6:00 बजे से लेकर नमाज खत्म होने तक यातायात का डायवर्जन रहेगा. यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक डायवर्जन के मुताबिक, सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले यातायात को डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग तिराहे से पक्का पुल और टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि सभी वाहनों को डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज से बायें निराला नगर से आईटी की ओर से गुजारा जाएगा.

इसके अलावा हरदोई रोड और बालागंज चौराहे से आने वाले बड़े वाहन और रोडवेज की सिटी बसों को बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. ये वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा और मेडिकल कॉलेज चौराहा होकर जाएंगे. वहीं कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घंटाघर होकर बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज (कमला नेहरू) चौराहा या नया पक्का पुल होकर जाएगा. यातायात ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक डायवर्जन के मुताबिक इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की ओर सभी वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा.

यहां भी बदला रहेगा यातायातडालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, बाइक पक्का पुल और टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया और अलीगंज होकर जाएगा. शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज सिटी बस पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज चौक और कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे.

यहां से भी संभलकर गुजरेंएवरेडी तिराहे, मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेगें. बुलाकी अड्डा तिराहे से सामान्य यातायात हैदरगंज की ओर नमाजियों के वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि यह टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम या मिल एरिया, एवेरेडी, मवैया होकर जा सकेंगे. इसके साथ ही हैदरगंज से ऐशबाग ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेगें बल्कि यह बुलाकी अड्डा, मिल एरिया, एवेरेडी मवैया या तुलसीदास मार्ग, बाजारखाला होकर जा सकेंगे.

इमरजेंसी में करें यहां संपर्कनाका से ऐशबाग ईदगाह, यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ, रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात नक्खास और यहियागंज नहीं जा सकेंगे. यह यातायात नाका और मेडिकल कॉलेज होकर जायेगा. राजेंद्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. रस्तोगी इंटर कॉलेज (कपूर मोटर्स) तिराहे की ओर से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह बाबूलाल हलवाई चौराहा होकर जाएंगे. इसी तरह पीली कॉलोनी (शहीद उधम सिंह द्वार) तिराहा और एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से कोई भी ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. किसी भी तरह की इमरजेंसी होने पर लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Bakrid, Local18, Lucknow news, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 20:24 IST



Source link

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top