Health

Baking soda for Skin Care acne treatment with acne treatment brmp | Baking soda for Skin Care: चेहरे पर इस तरह लगाएं बेकिंग सोडा, मुंहासे हो जाएंगे गायब, चमक उठेगी स्किन



Baking soda for Skin Care: अगर आप मुंहासों से निजात पाकर एक चमकता हुआ चेहरा चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. इसमें बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुकिंग में प्रयोग आने वाला बेकिंग सोडा (Baking soda) विंटर (Winter Skin Care) में आपकी स्किन को बेहतर बना सकता है. यह आपकी स्किन को नरिश करने के साथ-साथ स्‍क्रबिंग में भी मदद करता है. 
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर बेकिंग सोडा का विंटर में गलत तरीके से इस्‍तेमाल किया तो ये स्किन को नरिश करने की बजाय ड्राई भी बना सकता है. ऐसे में इसके प्रयोग से पहले कुछ जरूरी बातों और नुस्‍खों को जानना जरूरी है. यहां हम आपको बताते हैं कि आप विंटर में स्किन केयर के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग किस तरह कर सकते हैं. 
इस तरह करें इस्तेमाल
एक कटोरी में 1 या फिर 2 टीस्पून बेकिंग सोडा लें.
अब उसमें पानी मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें. 
इस पेस्ट को अपने ब्लेमिश और निशानों पर लगाएं. 
इसे फेस मास्क की तरह पूरे चेहरे पर कभी ना लगाएं. 
कम से कम 10 मिनट के लिए लगा रहने दें.
फिर हल्के गर्म पानी से अपना मुंह धो लें. 
आप इस नुस्खे का हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करें.
बेकिंग सोड़ा से स्किन को मिलने वाले फायदे (Skin benefits from baking soda)
फायदा 1बेकिंग सोडा आपकी स्किन का खास ख्याल रख सकता है. इसमें पाए जाने वाला ग्रेनी टेक्सचर स्किन को एक्सफोलिएट करने में काफी मदद करता है, क्योंकि एक्सफोलिएशन से आपके पोर्स ओपन हो जाते हैं और ब्‍लैकहेड्स को दूर किया जा सकता है. ऐसा करने से पिंपल की समस्‍या भी दूर हो जाती है.
फायदा 2स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बेकिंग सोडा में एंटी एंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी होती हैं, जो त्वचा पर होने वाली इरिटेशन, रैश, सूजन आदि को कम करती है. इसकी मदद से ब्रेकआउट को भी आसानी से ठीक किया जा सकता है. 
फायदा 3बेकिंग सोडा आपकी त्वचा के मॉइश्चर को बनाए रखता है और बैक्टीरिया या प्रदूषण से बचाता है. जब बेकिंग सोडा का हम चेहरे पर प्रयोग करते हैं तो ये न्यूट्रलाइजर का काम करता है और त्वचा के पीएच स्केल को बैलेंस करने में मदद करता है.
इस बात का रखें विशेष ख्यालस्किन एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि आपकी स्किन जितनी ऑयली होगी, उतना कम इसका साइड इफेक्ट होगा. यदि आपकि त्वचा ड्राई या फिर सेंसिटिव है तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यदि आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इसे बहुत ही थोड़ी मात्रा में लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Skin Care: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाइए यह 1 चीज, दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, मिलेगा गजब का निखार
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Senior Naxalite Bhupathi, 60 other cadres surrender in Maharashtra's Gadchiroli
Top StoriesOct 14, 2025

महाराष्ट्र के गडचिरोली में 60 अन्य कैडरों के साथ 60 वर्षीय वरिष्ठ नक्सली भूपति ने आत्मसमर्पण किया है

भूपति ने दावा किया था कि हथियारबंद संघर्ष विफल हो गया और जन समर्थन कम होने और सैकड़ों…

Google to invest USD 15 billion in India for first AI-hub, Sundar Pichai briefs PM Modi
Top StoriesOct 14, 2025

गूगल भारत में अपना पहला एआई हब बनाने के लिए 15 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है, सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश के…

Donald Trump declines to commit on two-state solution after hostages freed
WorldnewsOct 14, 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने दो राज्य समाधान पर प्रतिबद्धता जताने से इनकार किया है जैसे ही बंधकों को रिहा किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और फलस्तीन के लिए दो राज्यों का समाधान के बारे में पूछे…

PM Modi Meets Mongolian President Khurelsukh Ukhnaa
Top StoriesOct 14, 2025

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात…

Scroll to Top