PBKS vs GT: आईपीएल 2025 का आगाज गुजरात टाइटंस की टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल की टीम को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहला ही मुकाबला गंवाने के बाद गुजरात के कप्तान गिल निराश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद इस हार पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास मैच में वापसी करने के कई मौके थे, लेकिन टीम वापसी करने में कामयाब नहीं हुई.
टॉस का नहीं मिला फायदा
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम के बॉलर्स ने पंजाब को कम स्कोर पर रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य और शशांक सिंह ने तूफानी पारियों से टीम के स्कोर को 243 तक पहुंचा दिया. कप्तान अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली.
क्या बोले शुभमन गिल?
मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले. बहुत सारे रन दिए गए। हमने मैदान पर भी खुद को निराश किया. बीच के तीन ओवरों में जब हमने 18 रन बनाए और पहले तीन ओवरों में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए. इससे हमें खेल में हार का सामना करना पड़ा. इसके कई सकारात्मक पहलू भी हैं.’
ये भी पढ़ें… GT vs PBKS: घर में ढेर गुजरात के शेर… जीत के साथ मिटा अय्यर के शतक से चूकने का गम, धमाकेदार आगाज
इम्पैक्ट प्लेयर के लिए मुश्किल यॉर्कर फेंकना
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हुई है. किसी के लिए इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आकर यॉर्कर फेंकना कभी भी आसान नहीं होता, जब आप 15 ओवरों तक बेंच पर बैठे रहे हों. लगातार यॉर्कर फेंकने के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए. मेरा मतलब है कि यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी विकेट होती है. आप 240-250 रन बना सकते हैं, लेकिन आपको विपक्ष को भी रोकना होगा.’
Court dismisses UP government plea to drop charges in Mohammad Akhlaq lynching case
A court in Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh on Tuesday rejected the State government’s plea to withdraw the…

