Sports

बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग? एडिलेड में पहले दिन ही लग गई टीम इंडिया की क्लास, गावस्कर ने लताड़ा| Hindi News



India vs Australia 2nd Test: पर्थ टेस्ट में भले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया 295 रन से रौंदा हो. लेकिन उस हार का असर ऑस्ट्रेलिया पर एडिलेड में नहीं देखने को मिल रहा है. सिर्फ बैटिंग में ही कमी नहीं देखने को मिली, एक मौके पर फील्डिंग से भी सभी ने सिर पकड़ लिया. वहीं, गेंदबाजों का टेस्ट होना अभी बाकी है. एडिलेड में पहले ही दिन भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आई, जिसके बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की क्लास लगा दी. 
180 पर सिमट गया भारत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बड़ी उम्मीदों से बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्लेइंग-XI में भारी बदलाव देखने को मिले. बैटिंग पोजीशन में सालों बाद कप्तान रोहित मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने उतरे. लेकिन टीम की शुरुआत ने ही दिन खराब कर दिया. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल विकेट गंवा बैठे. स्टार्क के कहर ने धीर-धीरे पूरी टीम को समेट दिया. कोहली, रोहित का बल्ला खामोश नजर आया. सबसे ज्यादा रन युवा बैटर नितीश रेड्डी के बल्ले से देखने को मिले. उन्होंने 42 रन की बहुमूल्य पारी खेली और टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाया.
क्या बोले गावस्कर? 
सुनील गावस्कर ने पहली पारी देखने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘उन्हें मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जितना हो सके उतना खेलने के लिए मजबूर करना होगा. आप बल्लेबाज को ज्यादा गेंद खेलने के लिए मजबूर कर सफलता हासिल कर सकते हैं. कुछ गेंदे बाहर डालने के बाद आप अंदर आने वाली गेंदो से उन्हें फंसा सकते हैं. जैसा कि पर्थ टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन के साथ बुमराह ने किया था. भारतीय गेंदबाजों ने पिंक बॉल उतनी अच्छी तरह से प्रयोग नहीं किया जितना करना था.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: यशस्वी से ‘बदला’ लेकर बोले मिचेल स्टार्क, क्या जायसवाल अब तोड़ पाएंगे ये घमंड?
दूसरे दिन गेंदबाजों की परीक्षा
पहले दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 86 रन टांग दिए हैं. स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 20 रन पर नाबाद हैं जबकि युवा नाथन मैकस्वीनी ने 38 रन बना लिए हैं. अब दूसरे दिन गेंदबाजों की असली परीक्षा होगी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया को 200 रन तक रोकने के लिए पापड़ बेलने होंगे. 



Source link

You Missed

AI pilot's father, Federation of Pilots move SC for judicial inquiry into Ahmedabad crash
Top StoriesOct 16, 2025

एआई पायलट के पिता और पायलटों की संघ ने अहमदाबाद के हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

एक विमान दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत के बाद, एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा…

Scroll to Top