बैसाखी के सहारे ऋषभ पंत… इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट, कहा- जब मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा…| Hindi News

admin

बैसाखी के सहारे ऋषभ पंत... इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट, कहा- जब मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा...| Hindi News



Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहादुरी के चर्चे चारो तरफ हैं. उन्होंने मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट में एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी. भारी दर्द के साथ पंत मैदान में उतरे और फिलहाल इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने मैच के बाद अब इंस्टा पर भावुक पोस्ट लिखा है. पंत पैर में फ्रैक्चर के चलते बैसाखी पर आ चुके हैं, लेकिन एक बार फिर टेस्ट में वापसी के लिए बेताब हैं.
कैसे लगी थी चोट? 
ऋषभ पंत को चोट भारत की पहली पारी के दौरान लगी. क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर में जा लगी, जिससे उनके पैर में खून भी आया. पंत का चलना दूभर था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग का फैसला किया. दर्द के साथ पंत मैदान में उतरे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई और भारत ने मैच को ड्रॉ तक पहुंचा दिया. 
इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. वह वापसी के लिए बेताब नजर आए. उन्होंने लिखा, ‘मुझे मिलने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं. यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है. जब मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल रहा हूं तो मैं रिहैब शुरू करूंगा. धैर्य रखूँगा, दिनचर्या का पालन करूँगा और अपना 100% दूँगा. देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है. मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूँ जो मुझे पसंद है.’

ये भी पढे़ं.. Video: बेन स्टोक्स ने ऐसे दिखाई बेशर्मी… ड्रॉ के लिए हाथ बढ़ाकर करवा ली बेइज्जती, गिड़गिड़ाने पर हुए मजबूर
शानदार फॉर्म में रहे पंत
इस सीरीज में ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में रहे. उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी थी. दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतकीय पारी खेली. तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 54 रन ठोके. इसके बाद चौथे मैच में 54 रन की पारी को अंजाम दिया. आखिरी टेस्ट में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जगदीशन को शामिल किया गया है. 



Source link