पूर्व भारतीय गेंदबाज श्रीसंत टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का सपोर्ट कर बुरे फंस चुके हैं. सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ड्रॉप हुए थे, जिसकी वजह श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को बताया था. केसीए ने उन आरोपों को फिजूल और अपमानजनक बताते हुए पूर्व गेंदबाज पर एक्शन लिया है. जिसपर श्रीसंत ने अब चुप्पी तोड़ दी है. उन्हें केसीएस ने 3 साल तक बैन किया है. केसीए के मुताबिक यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में आयोजित अपनी विशेष आम सभा की बैठक में लिया गया था.
केवल श्रीसंत पर गिरी गाज
श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम कोल्लम एरीज के को-ओनर हैं. उनके साथ कुछ फ्रेंचाइजी टीमों कोल्लम एरीज, अलाप्पुझा टीम लीड और अलाप्पुझा रिपल्स के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया था. जिसमें टीमों से कारण पूछा गया था. हालांकि, केसीए के मुताबिक फ्रेंचाइजियों ने संतोषजनक जवाब दिया. जिसके चलते सिर्फ श्रीसंत पर ही एक्शन लिया गया है. के बयान में कहा गया है कि आम सभा ने संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन के नाम का इस्तेमाल कर निराधार आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा दायर करने का भी संकल्प लिया.
क्या था श्रीसंत का रिएक्शन?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपने तीन साल के बैन पर टिप्पणी करने से परहेज किया है. उन्होंने साफ कह दिया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. आईएएनएस के मुताबिक श्रीसंत ने जवाब दिया कि ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है.’ इस बीच, श्रीसंत अब केसीए से आधिकारिक संचार की प्रतीक्षा कर रहे हैं और सूत्रों के अनुसार, वह तीन साल के निलंबन के खिलाफ कानूनी सहारा लेंगे.
ये भी पढ़ें… पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर गिरी गाज… 12 साल पहले फिक्सिंग में हुआ था गिरफ्तार, अब क्यों लिया गया एक्शन?
विवादों में घिरे रहे श्रीसंत
श्रीसंत अपने करियर के दौरान भी विवादों में घिरे रहे हैं. साल 2013 में उन्हें फिक्सिंग के चलते बैन किया गया था, जिसके बाद उनके करियर का ग्राफ गिर गया. श्रीसंत को पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी लाइव मैच में थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोए थे. 2023 लीजेंड्स लीग क्रिकेट में श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच कंट्रोवर्सी देखने को मिली थी. एलएलसी कमिश्नर ने उन्हें गंभीर के साथ हुए विवाद के बाद कानूनी नोटिस भी भेजा था.