Kane Williamson: एक तरफ भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का खुमार दुनियाभर में छाया हुआ है. इस सीरीज में बल्लेबाज गुच्छों में शतक ठोकते दिख रहे हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन छाए हुए हैं. उन्होंने बैक-टू-बैक शतक ठोककर तबाही मचा दी है. विलियम्सन ने ये कारनामा काउंटी चैंपियनशिप में किया है. पिछले मैच में विलियम्सन ने नॉर्थेट्स के खिलाफ 114 रन की दमदार पारी खेली थी. अब एक बार फिर 104 रन ठोक दिए हैं.
29 के स्कोर पर मिला जीवनदान
29 रन के स्कोर पर जीवनदान विलियम्सन को जीवनदान मिला था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. विलियम्सन ने महज 112 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए. उनकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और 3 विकेट के नुकसान पर 232 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दि. लेकिन खराब रोशनी और बूंदाबांदी के कारण शाम 4.50 बजे खेल बंद हो गया.
टी20 ब्लास्ट में भी लिया था हिस्सा
34 साल के विलियम्सन ने काउंटी चैंपियनशिप से पहले उन्होंने वैटिलिटी ब्लास्ट टी20 में भी हिस्सा लिया था. वहां भी विलियम्सन के बल्ले से कुछ शानदार पारियां देखने को मिली थीं. उन्होंने 33 के औसत से 396 रन ठोके थे. अब काउंटी चैंपियनशिप को लेकर विलियम्सन ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें.. मजबूरी में पाकिस्तान से खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी… BCCI की बेड़ियों में जकड़े प्लेयर्स, पूर्व खिलाड़ी बड़ा बयान
31 जुलाई से होगी शुरुआत
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 31 जुलाई से होगा. विलियम्सन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर में खेला था. अब देखना होगा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वह टेस्ट में वापसी करते हैं हैं या नहीं.