Uttar Pradesh

बाइक में बोरे बांधकर जाते थे गांव-गांव, 4 दोस्‍त मिलकर कमाते थे लाखों, खुल गया राज, दंग है पुलिस



मिर्जापुर. चुनार पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता एसओजी, सर्विलांस के साथ संयुक्त कार्रवाई में मिर्जापुर पुलिस को मिली है. पुलिस अफसर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अवैध गांजा की बड़े स्तर पर सप्लाई करते थे. आरोपियों के कब्जे से लगभग 15 लाख का अवैध गांजा और दो मोटर सायकिल बरामद किया गया है. एसपी ऑपरेशन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इनका एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

नक्सल के एसपी ओपी सिंह ने बताया कि थाना चुनार व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीखड़ गंगा नदी के किनारे पार्वती मंदिर के पास से 3 गांजा तस्करों को माल सहित अरेस्‍ट किया गया है. ये लोग कुछ समय से गैर कानूनी कामों में लगे हुए थे.  इनके बारे में गहराई से जांच हो रही है.

बोरों में था 25-25 किलो अवैध गांजापुलिस अफसर ओपी सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश साहनी निवासी सरैया, सोएब अंसारी उर्फ साहब और दीपक गुप्ता थाना पड़री को गिरफ्तार किया गया. इन अभियुक्तों के पास से 2 बोरे में 25-25 किलो ग्राम (कुल 50 किलो ग्राम) अवैध गांजा बरामद किया गया है. ऐसा पता चला है कि इस ग्रुप में अन्‍य युवक भी शामिल थे. पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं. उन पर जांच शुरू हो गई है. इधर, आरोपी ने बताया है कि मोटरसाइकिल से माल की सप्‍लाई करना सरल और सुरक्षित था, इसलिए वे बोरों को बस या ट्रेन से नहीं भेजते थे.

मोटरसाइकिल से करते थे सप्‍लाईएसपी नक्सल ने खुलासा करते हुए बताया कि तस्करों द्वारा जनपद के बाहर से मांग के अनुसार गांजा लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाता है. गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं. इनके द्वारा गांजा सप्लाई के लिए प्रयोग किए जा रहे दो मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है. आपस में मिलकर इस काले कारोबार कर रहे युवकों के बीच माल और रकम को लेकर कभी कोई झगड़ा या मनमुटाव नहीं हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं.
.Tags: Aaj tak hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Loksabha Election 2024, Mirzapur crime news, Mirzapur Latest News Today, Mirzapur Police, Mirzapur Vindhyachal Dham, Today hindi news, Up crime news, Up news india, Up news today hindi, UP news updates, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 21:05 IST



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top