प्रयागराज. साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाने का काम शुरू हो गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसके लिए ों लाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है. संगमनगरी के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ये फ्लैट फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इसके लिए पीडीए की वेबसाइट www.pdaprayagraj.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.इतना ही नहीं घरों के पंजीकरण के लिए इस संबंध में पीडीए के कक्ष संख्या 824 इंदिरा भवन में भी हेल्प डेस्क बनाई गई है. यह जानकारी पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने दी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं से खाली करवाई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे. अब इसकी शुरुआत प्रयागराज से हो चुकी है.सीएम योगी ने दिसंबर 2021 में किया था भूमि पूजनगौरतलब है कि दिसंबर 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के लिए सस्ते आवास बनाने के लिए भूमिपूजन किया था. बता दें कि पीडीए ने माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन करीब 1731 स्क्वायर मीटर है. इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब निर्माण कराया जा रहा है. जनवरी में इस बहुमंजिला ईमारत का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लक्ष्य है कि 2023 तक लोगों को आवास आवंटित कर दिया जाए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 20:18 IST
Source link

Rahul Gandhi’s visit to Gujarat’s Junagadh Camp postponed to September 19 due to bad weather
The camp is being conducted with inputs from experts across sectors, focusing on inclusive politics and grassroots outreach…